पश्मीना रोशन अपनी पहली फिल्म “इश्क विश्क रिबाउंड” में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में चाप छोड़ चुकी हैं।
अब एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाती रहेंगी। जितनी ही खूबसूरत उनकी एक्टिंग है उतनी ही खूबसूरत खुद पश्मीना भी हैं।
साथ ही उनका फैशन स्टाइल भी काफी स्टाइलिश है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आता है। आइए देखते हैं उनके सात दिल छू लेने वाले लुक्स।
पश्मीना का बॉडीसूट लुक कॉन्फिडेंस और सैस का एक मास्टरक्लास है।
पश्मीना की ट्रैवल डायरी में यह खूबसूरत बहुरंगी बोहो ड्रेस शामिल है, जो वंडरलस्ट फैशन के लिए परफेक्ट है।
इस प्रोम आउटफिट में पश्मीना किसी भी माहौल में चमकने की क्षमता दिखाती हैं। उनकी आत्मविश्वास और करिश्मा बेमिसाल हैं।
पश्मीना का सफेद आउटफिट उनके चार्म और पॉज़िटिविटी को दर्शाता है, जिससे वह एक सच्ची स्टाइल आइकन बन जाती हैं।
पश्मीना इस खूबसूरत पीले फूलों के प्रिंट वाले लहंगे में अपनी भारतीय जड़ों को अपनाते हुए, शालीनता और गरिमा के साथ हमें सम्मोहित कर रही हैं।
ग्रे बॉडीसूट और लो-वेस्ट डेनिम पैंट के साथ पश्मीना का ये लुक जेन जेड के लिए बहुत खास है और यही वजह है कि उनकी फैन्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही हैI
अपने इस फिट लुक को पश्मीना ने 10 गुना हॉट बनाने के लिए दस्ताने की जोड़ी को बेहद सेक्सी अंदाज़ में कैरी किया हैI