Parvati Nair Wedding: शादी के बंधन में बंधीं GOAT एक्ट्रेस पार्वती नायर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Parvati Nair Wedding: शादी के बंधन में बंधीं GOAT एक्ट्रेस पार्वती नायर

476506105183860827871088101543937926321604024n

शादियों का सीजन चल रहा है और इसी बीच एक और एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध गई हैं, साउथ की हसीना पार्वती नायर ने आश्रित अशोक संग सात फेरे ले लिए हैं

477505249183860827781088104535686456588687517n

पार्वती नायर ने आश्रित अशोक से गुपचुप चेन्नई में शादी रचाई है, आश्रित पेशे से एक बिजनेसमैन हैं

476506134183860826371088105088318043423864598n

पार्वती और आश्रित की वेडिंग फोटोज सामने आई हैं जिसमें वे तमिल रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं

476875493183860827481088107309729591119699431n

अपनी शादी के लिए पार्वती ने आइवरी गोल्डन कलर की साड़ी चुनी थी, इसे उन्होंने मैचिंग वर्क वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था

476504243183860826851088108236405281518305300n

साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने गले में मल्टी लेयर नेकलेस और चोकर पहना था, वहीं कानों में ईयररिंग्स और माथा पट्टी पहने वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं

477848160183860827391088107620111541373082264n

इस दौरान पार्वती ने माथे पर लाल बिंदी, बालों में गजरा और मिनिमल मेकअप के साथ अपना ब्राइडल लुक पूरा किया था, उनकी इन तस्वीरों से फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं

476499472183860827691088108655660982279832530n

वहीं उनके दूल्हे राजा तमिल ट्रेडिशन के मुताबिक व्हाइट कलर का कुर्ता और धोती पहने नजर आए, अपने लुक को आश्रित ने गले में एक हार के साथ पूरा किया था

476966431183860826731088102996129555199342201n

पार्वती ने अपनी वेडिंग फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, इनमें कपल कैंडिड पोज देता दिखाई दे रहा है

476725102183860826941088105783417214695646983n

कई तस्वीरों में पार्वती और आश्रित शादी की अलग-अलग रस्में निभाते नजर आ रहे हैं, उनकी तस्वीरों पर फैंस अपना भरपूर प्यार लुटा रहे हैं

479397456184963690360109013484892913509359337nSonam Kapoor Photoshoot: गोल्ड प्लेटेड मेटल फ्रॉक में सोनम कपूर का फेयरी लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।