शादियों का सीजन चल रहा है और इसी बीच एक और एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध गई हैं, साउथ की हसीना पार्वती नायर ने आश्रित अशोक संग सात फेरे ले लिए हैं
पार्वती नायर ने आश्रित अशोक से गुपचुप चेन्नई में शादी रचाई है, आश्रित पेशे से एक बिजनेसमैन हैं
पार्वती और आश्रित की वेडिंग फोटोज सामने आई हैं जिसमें वे तमिल रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं
अपनी शादी के लिए पार्वती ने आइवरी गोल्डन कलर की साड़ी चुनी थी, इसे उन्होंने मैचिंग वर्क वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था
साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने गले में मल्टी लेयर नेकलेस और चोकर पहना था, वहीं कानों में ईयररिंग्स और माथा पट्टी पहने वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं
इस दौरान पार्वती ने माथे पर लाल बिंदी, बालों में गजरा और मिनिमल मेकअप के साथ अपना ब्राइडल लुक पूरा किया था, उनकी इन तस्वीरों से फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं
वहीं उनके दूल्हे राजा तमिल ट्रेडिशन के मुताबिक व्हाइट कलर का कुर्ता और धोती पहने नजर आए, अपने लुक को आश्रित ने गले में एक हार के साथ पूरा किया था
पार्वती ने अपनी वेडिंग फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, इनमें कपल कैंडिड पोज देता दिखाई दे रहा है
कई तस्वीरों में पार्वती और आश्रित शादी की अलग-अलग रस्में निभाते नजर आ रहे हैं, उनकी तस्वीरों पर फैंस अपना भरपूर प्यार लुटा रहे हैं
Sonam Kapoor Photoshoot: गोल्ड प्लेटेड मेटल फ्रॉक में सोनम कपूर का फेयरी लुक