Party Wear Velvet Dress: विंटर पार्टी में ट्राई करें सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड वेलवेट ड्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Party wear Velvet Dress: विंटर पार्टी में ट्राई करें सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड वेलवेट ड्रेस

kamalsoodofficial 1650297940 2819225914109755458 8720700908

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम में एक साथ कई शादियां और पार्टी होती है, जिसमें लोग अलग दिखना चाहते हैं। इस दौरान महिलाओं को समझ नहीं आता कि पार्टी में किस तरह की ड्रेस कैरी करें।

FGFGGFRGTR

ऐसे मौसम में आप नॉर्मल कपड़ों के अलावा वेलवेट के कुछ सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड ड्रेस ट्राई कर सकती है, जो देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं।

shraddhakapoor16127040492503865500389702676296102572 1

वेलवेट के कपड़े आपकों अंदर से गर्म रखते हैं और स्टाइलिश लुक भी देते हैं।

sanyamalhotra16716380502998239737627387003204961070 2

सान्या मल्होत्रा

सान्या ने रेड कलर का ऑफ शोल्डर वेलवेट गाउन पहना है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है। आउटफिट में स्वीटहार्ट नेकलाइन और थाई स्लिट की डिटेलिंग है।

sunnyleone1685377117311349138558843319324931858 1

सनी लियोन

मैरून कलर के कैप स्लीव्स वेलवेट गाउन में सनी लियोन की अदाएं देखने लायक है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने रेड स्टोन स्टडेड इयरिंग्स और हाथों में डायमंड ब्रेसलेट कैरी किया है।

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर ने ब्लैक कलर की वेलवेट शॉर्ट ड्रेस को सिल्वर ब्लॉक हील्स के साथ स्टाइल किया है। आउटफिट में पफ स्लीव्स की डिटेलिंग देखने में काफी अच्छी लग रही है।

deepikapadukone16786609113057151764654501894572299277 1

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ब्लैक कलर के फिश कट वेलवेट गाउन में काफी हॉट लग रही है। आउटफिट में स्वीटहार्ट नेकलाइन और ड्रॉप डाउन स्लीव्स की डिटेलिंग है।

sukritigrover16264070962618814996018454248245622677

कृति सेनन

कृति सेनन ने इलेक्ट्रिक ब्लू कलर के हॉल्टर नेक वेलवेट ड्रेस को मैचिंग हिल्स के साथ स्टाइल किया है। आउटफिट में थाई स्लिट की डिटेलिंग है।

manekaharisinghani161139184624928579445262945051604215127

नोरा फतेही

नोरा फतेही ब्लैक कलर के वेलवेट गाउन में बेहद हॉट लग रही हैं। आउटफिट में फुल स्लीव्स और थाई-स्लिट की डिटेलिंग है। ड्रेस के बॉर्डर पर सिल्वर एंब्रॉयडरी देखने में काफी खूबसूरत लग रही हैं।

tarasutaria16608108132907414288948192166312665764

तारा सुतारिया

तारा सुतारिया ने एक कॉन्सर्ट में डेनिम शॉट्स के साथ मैरून कलर का वेलवेट क्रॉप टॉप पहना है, जिसमें बलून स्लीव्स की डिटेलिंग है। आउटफिट के साथ उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी कैरी किया है।

sonamkapoor1558710342205093345759790368854089228 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।