Paris Hilton हुई थी यौन शोषण की शिकार, बोली- सुबह 4 बजे टेबल पर जबरदस्ती... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Paris Hilton हुई थी यौन शोषण की शिकार, बोली- सुबह 4 बजे टेबल पर जबरदस्ती…

हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन ने हाल ही में एक मीडिया हाउस से बात करते हुए एक

हॉलीवुड की फेमस
एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन ने हाल ही में एक मीडिया हाउस से बात करते हुए एक बहुत ही बड़ा
खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि स्कूल के दिनों में वो यौन शोषण का शिकार
हुई थी। एक्ट्रेस की इस खुलासे से हर कोई हैरान है। एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू में
बताया कि वो अकेली नहीं थी जिसका स्कूल में शोषण हुआ। पेरिस ने बताया कि स्कूल के
दिनों में उनका और बाकि लड़कियों का सर्विकल एग्जाम के नाम पर यौन शोषण किया जाता था।
ये शोषण स्कूल के स्टाफ द्वारा ही किया जाता था।

1665820518 1426700517

हॉलीवुड
एक्ट्रेस पेरिस ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बताया कि
अमेरिका के यूटाह स्थित प्रोवो कैन्यन स्कूल में जब वो पढ़ाई कर रही थी तो उनका यौन शोषण हुआ
था। उन्होंने बताया कि स्कूल स्टाफ सभी लड़कियों के साथ ऐसा किया करते थे।

1665820556 cc14bb9c paris hilton

एक्ट्रेस ने कांपती
आवाज के साथ बताया कि,
बहुत देर में जब सुबह के 3 या 4 बजे होते थे, वो लोग मुझे और दूसरी लड़कियों को एक कमरे में ले जाते थे और
हमारा मेडिकल चेकअप करते थे
पेरिस ने दावा किया कि उनके साथ उस
समय
कोई भी डॉक्टर नहीं हुआ करता था यह बस कुछ स्कूल
स्टाफ के सदस्य होते थे जो उन्हें
टेबल पर लेटाकर उनके प्राइवेट पार्ट्स को छुआ करते थे

1665820589 210209 paris hilton al 0958

उन्होंने आगे
कहा कि,
मुझे नहीं पता वो क्या कर रहे थेलेकिन वो डॉक्टर नहीं थे और
यह सब बहुत ही डरावना थाये ऐसी चीज है जिसे मैंने सालों तक अपने दिमाग और दिल में दबाए
रखा था
लेकिन अब ये मुझे याद आता रहता हैऔर मैं इसके बारे में सोचती
हूं
और अब जब मैं बड़ी हो गई हूं तो मुझे समझ आ गया है कि वो यौन
शोषण था

1665820643 img

इसके साथ ही
पेरिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,
मुझे पैडेड टेबल पर लेटाकर जबरदस्ती मेरा सर्विकल एग्जामकिया गया। जब उन्होंने मुझे पकड़ा तो मैं
चिल्लाई। जब मैंने मना किया तो उन्होंने कहा- चुप हो जाओ। अपना मुंह बंद रखो। खुद
को छुड़ाने की कोशिश बंद करो वरना… इस शोषण को खत्म करने और ठीक होने के लिए मेरा
इस बारे में बात करना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।