Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा को किस बॉलीवुड हसीना से लगता है डर? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा को किस बॉलीवुड हसीना से लगता है डर?

27220011840487769818922262711610525460585564n

परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कही जाती हैं, जो हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं, ऐसे में क्या आप यकीन कर पाएंगे कि वो बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस से काफी डरती हैं

27293896716474773955901927336372900880731985n

दरअसल परिणीति चोपड़ा का ये किस्सा बी-टाउन की एक फेमस एक्ट्रेस से जुड़ा हुआ है, इसका खुलासा खुद परी ने ही किया था, जब वो सालों पहले कऱण जौहर के शो में पहुंची थी

2761320762888034666671126211719872749862287n

इस शो में परिणीति चोपड़ा ने एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ शिरकत की थी, इस दौरान उन्होंने बताया था कि वो बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से काफी ज्यादा डरती हैं

1240478961256506824151573382998493710773230n

परी ने कहा था कि, ‘कैटरीना कैफ फिटनेस के मामले में बहुत ही स्ट्रिक्ट है, जब भी फिटनेस की बात आती है तो वो एक स्कूल टीचर की तरह बन जाती हैं’

273126753492847315527890802032622581066115n

एक्ट्रेस ने बताया था कि, ‘जब भी वो जिम में वर्कआउट करती हैं और अगर वहां कैट आ जाएं तो मैं काफी घबरा जाती हूं

2769827721574391133655973571681014754629150n

क्योंकि वो आते ही पूछती हैं कि कितनी देर साइकिल चलाई, तो अगर मैंने 15 मिनट कहा तो वो स्पीड बढ़ाकर कहती हैं कि अच्छा पांच और मिनट करो’

877830794943585779125787262517630201993152n

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, ‘मुझे कैटरीना की बॉडी काफी पसंद है और मैं खुद भी उनकी तरह ही बनना चाहती हूं’

2896959199759377164081278454467953512241776n

वर्कफ्रंट की बात तो परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार फिल्म ‘चमकीला’ में देखा गया था, जिसमें वो दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आई थी

4144683099360802381287553611453554875232183n

बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने आप नेता राघव चड्ढा से शादी रचाई है, दोनों की शादी पिछले साल यानि साल 2024 में हुई थी

39806948454311233136791607691851685753825302nShehnaaz Gill Birthday: स्टार बनने के लिए घर से भागी शहनाज गिल, इंडस्ट्री में खूब खाए धक्के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।