इम्तियाज अली के लिए Parineeti Chopra ने Ranbir Kapoor को कहा- ना ! एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इम्तियाज अली के लिए Parineeti Chopra ने Ranbir Kapoor को कहा- ना ! एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म ऊंचाई को लेकर सुर्खियों में बनी है। एक्ट्रेस इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज

परिणीति चोपड़ा अपनी
फिल्म ऊंचाई को लेकर सुर्खियों में बनी है। एक्ट्रेस इस फिल्म में बॉलीवुड के
दिग्गज एक्टर्स संग नजर आ रही हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर
, बोमन ईरानी और डैनी डेंजोंगप्पा के साथ परिणीति
पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं। फिल्म 11 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
परिणीति फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस
ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को ना करने की वजह भी बताई है।

wPnGNZPyHYmKgAAAABJRU5ErkJggg==

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति
चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म ऊंचाई को प्रमोट करने में बिजी है। हाल ही में
एक्ट्रेस की फिल्म कोड नेम तिरंगा रिलीज हुई थी। फिल्म को बाक्स आफिस पर कुछ खास
रिस्पांस नहीं मिल सका। हालांकि परिणीति का एक्टिंग की तारीफ जमकर हुई थी। बता दें
कि रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के लिए परिणीति चोपड़ा मेकर्स की पहली पसंद थी।
एक्ट्रेस ने फिल्म को साइन भी कर लिया था। लेकिन फिर किसी वजह से परिणीति ने इस
फिल्म को ना कर दिया।

1666415639 93727834

परिणीति के फिल्म छोड़ने
की वजह किसी को भी नहीं पता चल सका था। अब एक्ट्रेस ने एक मीडिया हाउस से बात करते
हुए बताया है कि उन्होंने किस वजह से एनिमल को ना कहा। परिणीति ने इंटरव्यू में
बताया कि जब आपके पास विकल्प की तादात ज्यादा होती है। तो आपको अपने हिसाब से सही
का चुनाव करना जरूरी होता है। ये एक हिस्सा या पार्सल मान लीजिए जो आपको अपने
हिसाब से चुनना पड़ता है।

1666415677 parineeti chopra 1

बता दें कि एनिमल को
छोड़ने की वजह इम्तियाज अली की फिल्म बताई जा रही है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें
तो परिणीति ने इम्तियाज अली की फिल्म के लिए एनिमल से दूरी बना ली। वहीं, अब साउथ
एक्ट्रेस और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने एनिमल में परिणीति को रिपेलस किया है।
फिल्म की
शूटिंग की भी लगभग हो चुकी है। एनिमल के सेट से रणबीर-रश्मिका की फोटो सोशल मीडिया
पर खूब वायरल हुई थी। फैंस इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।