सिनेमाघर में रिलीज के बाद अब ऑनलाइन रिलीज होगी परिणीति चोपड़ा की 'साइना' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिनेमाघर में रिलीज के बाद अब ऑनलाइन रिलीज होगी परिणीति चोपड़ा की ‘साइना’

लंबे समय बाद 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘साइना’ जल्द ही अमेजन

लंबे समय बाद  26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘साइना’ जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग शुरू करेगी। भारतीय बैडमिंटन विजेता साइना नेहवाल की बायोपिक 23 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। स्पोर्ट ड्रामा फिल्म का लंबे समय से इंतजार था। एक साल के लंबे लॉकडाउन के बाद सिनेमाघर खुलने के बाद यह पहली परिणीति चोपड़ा की फिल्म थी। कोरोना के कारण जो लोग सिनेमाघरों में ये फिल्म नहीं देख सके अब वह अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
1618657143 840118 parineetichopra 053119
परिणीति ने कहा, ‘मैं बहुत ही एक्साइटेड हूं फिल्म के ग्लोबल डिजिटल प्रीमियर से। अब दुनियाभर के लोग इस इंस्पिरेशन स्टोरी को देख पाएंगे’। परिणीति ने आगे फिल्म को लेकर कहा, ‘मैंने इस फिल्म से सीखा कि कैसे बायोग्राफिकल फिल्म कई चैलेंज के साथ आती है। मेरा जो सबसे बड़ा चैलेंज था वो था साइना के किरदार में ढलना। ‘
1618657151 961895 parineeti chopra in saina
फिल्म साइना की बात करें तो फिल्म में साइना को उनकी मां बड़ी बैडमिंटन प्लेयर बनाना चाहती हैं।  साइना भी मां के सपने को पूरा करने के लिए खूब मेहनत करती हैं। हालांकि आगे जाकर ये सपना सिर्फ उनकी मां का नहीं बल्कि साइना का भी हो जाता है। साइना को अपने देश के लिए खेलना होता है। इसके लिए वह खूब मेहनत करती हैं और इस बीच उनकी लाइफ में कई मुश्किलें आती हैं। बता दें कि साइना, दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण के बाद बैडमिंटन की दुनिया की नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने वालीं दूसरी भारतीय और पहली भारतीय महिला हैं। 
1618657162 sn
हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने बॉडी शेमिंग पर अपनी बात रखी थी और कहा था कि करियर की शुरुआत में बढ़े हुए वजन के कारण उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। परिणीति ने कहा था, ‘बॉडी शेमिंग धरती की सबसे हास्यास्पद चीज है। सभी को फिट रहने की कोशिश करना चाहिए ना कि पतले होने की कोशिश’।
1618657177 parineethi saina
वैसे इस साल में अब तक परिणीति की 3 फिल्में द गर्ल ऑन द ट्रेन, संदीप और पिंकि फरार और साइना रिलीज हो चुकी हैं। तीनों ही फिल्मों में परिणीति की एक्टिंग की तारीफ हुई है। परिणीति ने सोशल मीडिया पर परफॉर्मेंस पर मिले दर्शकों के अच्छे रिस्पॉन्स पर एक वीडियो शेयर कर सभी को थैंक्यू भी कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।