बॉलीवुड के इस वक़्त के चर्चित कपल कहे जाने वाले परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आए दिन मीडिया के हेडलाइन्स में बने हुए हैं। कपल के सगाई को भले ही अब काफी वक़्त बीत चूका हैं। लेकिन अभी भी सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की तस्वीरें वायरल होती हुई दिखाई दे रही हैं। इसी बीच आज अपने पिता के जन्मदिन पर परिणीति ने सगाई की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कर दी हैं। जहां पिता बेटी के इस भावुक पल को देख आपकी भी आँखे नम हो जाएंगी।
दरअसल अपने पापा पवन चोपड़ा के बर्थडे पर अदाकारा परिणीति चोपड़ा ने उनकी एक अनसीन तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में अदाकारा अपने पिता की आंखों के आंसू पोंछती दिख रही हैं। ये तस्वीर परिणीति चोपड़ा की सगाई की है। जिसमें उनके पिता होने वाले दूल्हे और आप सांसद राघव चड्ढा संग बातचीत करते दिख रहे हैं। सामने आई इस तस्वीर में अदाकारा परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा दोनों ही उनके पिता के आंसू पोंछते दिख रहे हैं।
परिणीति चोपड़ा ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, ‘मैंने आपसे मजबूत रहना सीखा, मैंने आपसे नाजुक होना सीखा, शेर की आंखें, बच्चे सा दिल, आप दुनिया के बेस्ट पापा और दुनिया के बेहतरीन इंसान हैं। हैप्पी बर्थडे पापा। प्यार। सहज, शिवांग और मैं।’ बता दे की एक्ट्रेस के इस तस्वीर पर अब फैंस जमकर प्यार बरसाते दिखाई रहे हैं।
वही लोग जहां अभी तक इस कपल के सगाई से ही बाहर नहीं आ पाए है ऐसे में अब इनकी शादी की खबरे भी खूब तेज हो गयी हैं। जहां अब ये दोनों कपल अपनी शादी के डेस्टिनेशन की तलाश में उदयपुर भी पहुंच गए थे।
यहां उन्होंने वेडिंग वेन्यू का दौरा किया। परिणीति उदयपुर के लीला पैलेस में रुकी हुई थी जबकि उनके परिवार के सदस्य उदयविलास होटल में रुके थे। जिसके बाद कयास लगने लगे कि दोनों यहां अपनी बिग फैट डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जगह तलाशने पहुंचे हैं।