माइनस 12 डिग्री में शूटिंग कर रही हैं परिणीति चोपड़ा, एक्ट्रेस ने इस तरह सुनाया अपना बुरा हाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

माइनस 12 डिग्री में शूटिंग कर रही हैं परिणीति चोपड़ा, एक्ट्रेस ने इस तरह सुनाया अपना बुरा हाल

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों बर्फीले पहाड़ों में हार्डी संधू संग अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त

बॉलीवुड की बबली एक्ट्रेस में से एक कही जाने वाली परिणीति चोपड़ा भले ही इन दिनों बॉलीवुड में फ़िल्में नहीं दे पा रही हैं।  लेकिन अब उनके चाहने वाले उन्हें बड़े परदे पर देखने के लिए काफी इंतजार कर रहे हैं।  ऐसे में अब परिणीति के फैंस के लिए एक ख़ुशख़बरी सामने आ रही हैं। जहां एक्ट्रेस जल्द ही अपनी नयी मूवी के साथ एक बार फिर फैंस के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं। दरअसल ये मूवी कौन सी हैं अभी इसका खुलासा तो नहीं हो पाया हैं।  लेकिन सेट से परिणति और उनके को-स्टार हार्डी संधू की तस्वीरें वायरल हुई हैं।  जहां शूट की कहानी सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे। 
1653045230 280535532 554013582817998 8126125676690350491 nमाइनस 12 डिग्री में शूटिंग कर रही हैं परिणीति चोपड़ा
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों बर्फीले पहाड़ों में हार्डी संधू संग अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। अभिनेत्री और संधू दोनों ही कड़कड़ाती ठंड में शूट कर रहे हैं। परिणिती अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फिल्म के सेट से लगातार अपडेट शेयर कर रही हैं।अब अभिनेत्री ने एक नया विडियो शेयर किया है, जिसमें वह माइनस 12 डिग्री सेल्सियस में कंपकपाती दिखाई दे रही हैं।
1653045262 281148541 3152645558328417 5820985799854370794 n
ठण्ड से बेहाल हैं एक्ट्रेस का हाल 
वही अपने इंस्टाग्राम से लेटेस्ट वीडियो शेयर करते हुए लिखा,  12°. मेरा अब तक का सबसे ठंडा शूट। सबसे अच्छी बात यह थी कि मेरे हीरो को भी पतली कपड़े पहनने पड़े और मेरे साथ उन्हें भी ठंड महसूस हुई। वही एक्ट्रेस ने इसी पहले भी  बर्फीले जगह की ही एक और वीडियो शेयर किया था जहा परिणीति ने कैप्शन में लिखा था की सिर्फ अभिनेत्रियों को ही क्यों ठंड लगे ?? समानता ठंड के लिए वोट करें।वही परिणीति और हार्डी संधू को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

ठंड की वजह से पानी भी फ्रीज हो गया
1653045453 280519437 163872236090953 2202246594272383786 n
वही परिणीति की इस वीडियो में वह कंपा देने वाली ठंड में अपने शूट के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहती हैं कि माइनस 12 डिग्री टेंपरेचर आज हम सेट पर पानी भी नहीं पी पाए क्योंकि पानी फ्रीज हो चुका था, हमारा कैमरा फ्रीज हो गया”। इसके बाद वह मजाक में कहती हैं कि और हार्डी अपने हीटर वाले कमरे में सो रहा था।वही अब ये दोनों कलाकार किस मूवी के लिए इतनी जद्दोजहद दिखा रहे हैं ये तो अभी कहना मुश्किल हैं। लेकिन बात करें वर्क फ्रंट की तो परिणीति जल्दी ही फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे कलाकार सामने आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।