'जब पैपराजी ने कहा इटली में शादी मत करना..' Parineeti Chopra ने शरमाते हुए दिया ये जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘जब पैपराजी ने कहा इटली में शादी मत करना..’ Parineeti Chopra ने शरमाते हुए दिया ये जवाब

सामने आयी एयरपोर्ट की है इस वीडियो में परिणीति ने ब्लैक कलर के ऑउटफिट पहने है जिसमे एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी इंगेजमेंट के बाद से ही सुर्ख़ियों में बनी हुई है एक्ट्रेस इन दिनों जहा भी जाती है उनके फैंस और चाहने वाले उनपर प्यार लुटाते हुए दिखाई देते है। यही नहीं परिणीति को लोग राघव जीजू के नाम से भी छेड़ते हुए दिखाई देते है। इस साल मई के महीने में दोनों की सगाई हुई है।
1689847638 346109843 288596650179546 5963840803101851232 n
वही बीते दिन पहले ये खबरे सामने आई थी कि ये कपल राजस्थान के ओबेरॉय उदयविलास में शादी कर सकता है, वही कुछ लोगो ने विदेशी जगहों के नाम बताये थे। वही अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जहाँ पैपराजी परिणीति को इटली मे  शादी न करने की सलह देते हुए देखा जा सकता है। जिसके बाद एक्ट्रेस भी पैपराजी को इस बात को लेकर अपना रिएक्शन देते हुए दिखाई देती है।
1689847660 356622436 1233812017312826 8280062272537726730 n
 सामने आयी एयरपोर्ट की है इस वीडियो में परिणीति ने ब्लैक कलर के ऑउटफिट पहने है जिसमे एक्ट्रेस काफी सूंदर दिखाई दे रही है। वही इस दौरान वहा खड़े पैपराजी कहते है इटली में मत करना शादी।” जिस पर अभिनेत्री ने प्यारी सी मुस्कान के साथ जवाब दिया। वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी की इस साल नवंबर में होने की उम्मीद है।
1689847675 357627648 247549771322237 9029315277822155243 n
वही इससे पहले परिणीति चोपड़ा और राघव जब सुर्ख़ियों में आए थे जब ये कपल स्वर्ण मंदिर में एक साथ आशीर्वाद लेने गया था, इस दौरान इस कपल ने इंडियन और पंजाबी कल्चर को फॉलो करते हुए कुर्ता पजामा और एक्ट्रेस ने सफ़ेद सूट पहना था। साथ ही इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था- उसका साथ मेरी तरफ से, इसी के साथ राघव ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- पवित्र भजनों और शांति के बीच, मैंने अपनी आँखें बंद कीं, अपना सिर झुकाया और थोड़ी प्रार्थना की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।