बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा सगाई के बाद से अपने मंगेतर राघव चड्ढा के साथ टाइम स्पेंड करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। ये लव बर्ड्स आए दिन मीडिया के कैमरा में साथ स्पॉट हो जाते हैं। वहीं, अब एक बार फिर ये कपल साथ दिखाई दिया। दरअसल, लंदन में खेला जा रहा क्रिकेट टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को देखने अब ये दोनों साथ पहुंचे हैं।
इतना ही नहीं अब कपल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल फोटोज में दोनों को स्टैंड में बैठकर मैच के मज़े लेते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। फैंस इन तस्वीरो पर रियेक्ट करते दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई साल ही में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में दिल्ली के कपूरथला निवास में हुई है। वैसे इसके पहले इन दिनों की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही थी। दोनों मुंबई के रेस्टोरेंट में कई बार साथ स्पॉट किए गए थे।
इसके बाद कपल को कई बार एयरपोर्ट पर साथ देखा गया। वहीं, उन्हें आईपीएल मैच में भी साथ देखा गया था। वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो परिणीति चोपड़ा जल्द अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में नजर आने वाली है।
उन्हें इससे पहले ‘साइना नेहवाल’, ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘केसरी’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘इशकजादे’ जैसी फिल्मों में काम करते देखा गया है। परिणीति चोपड़ा का अंदाज भी फैंस को काफी पसंद आता है।