जहां लोगों को गर्मी
से बुरा हाल हो रहा है वहीं बॉलीवुड की एक हसीना को इन दिनों भंयकर सर्दी का सामना
कर रही हैं। फिल्मों की शूटिंग के लिए स्टार्स को अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ता है।
कभी यह उनके लिए काफी मजेदार होता है तो कभी-कभी आउटडोर शूटिंग किसी के लिए सजा बन
जाती है। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिल रहा है।
बी-टाउन क्यूट और
खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी
अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए माइनस 12 डिग्री तापमान में काम कर रही है। जहां
से एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह बता रही है
कि उन्हें इतना सर्दी में पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। वहां उन्हें शूटिंग करनी पड़ रही है।
दरअसल, परिणीति इन
दिनों पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के साथ अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।
जहां से वह लगातार सोशल मीडिया के जरिए फिल्म
के सेट से लगातार अपडेट शेयर कर रही हैं। अब अभिनेत्री ने एक नया विडियो शेयर किया
है जिसमें वह पिंक कलर की जैकेट पहने नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए परिणीति ने इसके कैप्शन में लिखा कि “सिर्फ अभिनेत्रियों को ही क्यों ठंड लगती है ?? समानता के लिए वोट करें”
बता दें कि परिणीति की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग जहां हो रही है वहां का तापमान माइनस 12 डिग्री है जिस वजह से वहां पर शूटिंग करने में फिल्म की क्रू को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। इसी के बारे में बताते हुए अदाकारा कहती है
कि ‘माइनस 12 डिग्री पर हम लोग सेट पर पानी नहीं पी
पाए क्योंकि सारा पानी फ्रीज हो चुका था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा जल्द ही सूरज बड़जात्या की फिल्म
उंचाई में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके अलावा महानायक अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेजॉन्गपा अहम रोल में है।