परिणीति और राघव बंधने जा रहे हैं शादी के बंधन में, जानिए कहां हो सकती है शादी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

परिणीति और राघव बंधने जा रहे हैं शादी के बंधन में, जानिए कहां हो सकती है शादी?

रिपोर्ट्स की मानें तो शादी की तैयारियां शुरू हो चुके हैं और शादी के फंक्शन 17 सितंबर से

काफी दिनों ने अटकलें लगाई जा रही थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपरा और आम आदमी पार्टी के MP राघव चड्डा जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं और अब खबरें आ रही हैं की दोनों इस महीने के अंत तक शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जी हां ये जोड़ा इस सितम्बर के अंत तक शादी करने वाला हैं। बता दें की परिणीति और राघव चड्ढा ने इसी साल मई में दिल्ली के कपूरथला हाउस में क्लोज फॅमिली और फ्रेंड्स की प्रजेंस में एंगेजमेंट की थी जिसकी जानकारी कपल ने सोशल मीडिया पर एंगेजमेंट की फोटोज शेयर कर के अपने फैंस को दी थी।1694078180 [image] 2529628

रिपोर्ट्स की मानें तो शादी की तैयारियां शुरू हो चुके हैं और शादी के फंक्शन 17 सितंबर से शुरू होकर 24 सितंबर तक चलेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी उदयपुर के The Leela Palace में होगी जिसमें सिर्फ फॅमिली मेंबर्स और क्लोज्ड फ्रेंड्स ही रहेंगे । बता दें कि बाकि VVIP  गेस्ट्स के लिए वेडिंग वेन्यू के पास की लक्सरी प्रॉपर्टीज बुक की गयीं हैं जिसमें मेहमानों के रुकने का पूरा इंतज़ाम किया गया  है।

 

परिणीति एक नेशनल लेवल लीडर से शादी करने जा रही हैं तो ज़ाहिर सी बात है की शादी काफी हाई प्रोफइल होने वाली है और शादी में पॉलिटिशंस का जमावड़ा लगने वाला है MPs, MLAs शादी में शिरकत करने वाले हैं जिसको देखते हुए शादी में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो , “शादी की रस्में 23 और 24 सितंबर को लीला पैलेस और द ओबेरॉय उदयविलास में होंगी। जिसमें 200 से भी ज़्यादा मेहमानों और 50 से ज़्यादा VVIPs  मेहमानों के ठहराने की व्यवस्था की गई है।

1694078400 ani 20230731102 0 1691767079478 1691823555999


बताया जा रहा है कि शादी के फंक्शन्स जैसे हल्दी, मेहंदी और संगीत 23 सितंबर को शुरू होंगे और शादी 24 सितंबर को होगी । बता दें की शादी के बाद एक बड़ा रिसेप्शन रखने की बात भी सामने आ रही है जो कि हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा कुछ महीने पहले उदयपुर आए थे।1694078433 [image] 6902289

वहीं कुछ महीने पहले ही शादी की अटकलों के बीच  एयरपोर्ट पर पैपराजी ने परिणीति से कह दिया कि  “हम आपकी शादी में शामिल होना चाहते हैं।” इसी बात पर परिणीति ने बड़ी मुस्कुराहट के साथ जवाब दिया और कहा, “आना भाई, आना।” वहीं एक और रिपोर्टर ने कह दिया कि “इटली में मत कर देना”  इस बात को सुनकर परिणीति अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।