परेश रावल अभिनीत फिल्म 'टेबल नंबर 21' का बन सकता है सीक्वल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

परेश रावल अभिनीत फिल्म ‘टेबल नंबर 21’ का बन सकता है सीक्वल

रिपोर्ट के मुताबिक, परेश की फिल्म ‘टेबल नंबर 21’ का सीक्वल बन सकता है। एक सूत्र ने कहा

बॉलीवुड में अक्सर यादगार फिल्मों का सीक्वल बनाया जाता है। ऐसे में कई फिल्मों की बड़ी फ्रेंचाइजी बन चुकी है। इस तरह की फिल्मों को दर्शकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है। इस कड़ी में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि दिग्गज अभिनेता परेश रावल की फिल्म ‘टेबल नंबर 21’ का सीक्वल बन सकता है।
1634453231 1004913 6861884
 पॉपुलर फ्रेंचाइजी के सेकेंड पार्ट को फर्स्ट पार्ट के जितना पॉपुलर बनाना, अपने-आप में एक चैलेंज है। यह चैलेंज निर्देशकों और एक्टरों को बहुत पसंद है. अब फिल्म ‘टेबल नंबर 21’ का सीक्वल बनाने पर बात चल रही है, जिसमें परेश रावल अभिनय करते नजर आए थे। फिल्म में परेश के अलावा राजीव खंडेलवाल, टीना देसाई ने अहम रोल निभाया था। 
1634453286 erosnow 1004913 full image gallerybackground en us 1601148502903. ri
यह फिल्म 2013 में थियेटर पर रिलीज हुई थी। ऐसी खबरें आ रही हैं कि मेकर्स अब इसका सीक्वल बना सकते हैं।   सूत्र के हवाले से बताया कि ‘टेबल नंबर 21’ का सीक्वल बनाने के लिए मेकर्स प्लानिंग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है। दर्शक इसे नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज ‘स्क्विड गेम’ से जोड़कर देख रहे हैं, जो दुनियाभर में चर्चित एक साउथ कोरियाई सीरीज है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 17 सितंबर को रिलीज हुई थी। 
1634453328 rtyr
सूत्र ने खुलासा किया है कि प्रोड्यूसर विकी रजानी फिल्म ‘टेबल नंबर 21’ के सीक्वल को लेकर प्लानिंग करने में लगे हैं। इस पर काम भी शुरू हो गया है और जल्द ही इसे लेकर कोई ऐलान किया जा सकता है। यह फिल्म एक गेम पर बेस्ड थी, जिसके निर्देशक आदित्य दत्त थे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इसके सीक्वल में बड़े कलाकारों को मौका दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।