पारस छाबड़ा और शहनाज़ की दोस्ती में आयी दरार, एक्टर बोले उसे ज्यादा देर नहीं झेल... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पारस छाबड़ा और शहनाज़ की दोस्ती में आयी दरार, एक्टर बोले उसे ज्यादा देर नहीं झेल…

बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और शहनाज़ कौर गिल ने शो में खूब सुर्खियां बटोरी

बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और शहनाज़ कौर गिल ने शो में खूब सुर्खियां बटोरी है। लेकिन बिग बॉस खत्म हो जाने के कुछ महीनों बाद अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीतने वाली शहनाज़ कौर गिल बारे में में एक बात बोली है। जी हां दरअसल पारस को शहनाज़ को लेकर कहना है कि वो बहुत इरिटेटिंग है और उसे  थोड़ी देर ही बर्दाश्त किया जा सकता है।
1588072117 paras
पारस ने शहनाज़ के लिए कही ये बात… 
एक वेब पोर्टल से बात करते हुए पारस ने कहा, ‘मुझसे शादी करोगे के बाद से मैं उससे बात नहीं कर रहा हूं और ना ही मैं उससे बात करना चाहता हूं। वो बहुत इरिटेटिंग है, आप उसे थोड़ी देर झेल सकते हैं उससे ज्यादा नहीं। वो थोड़ी देर ही क्यूट लगती है। मुझे ये बात बिग बॉस 13 के पहले हफ्ते में ही समझ आ गई थी। 
1588072202 untitled 4 copy
शुरुआत में लोगों के लगा कि वो बहुत क्यूट है, लेकिन बाद में वो इरिटेटिंग हो गई। अब मैं उसे नहीं झेल सकता। वा सिद्धार्थ शुक्ला के अलावा किसी और से बात करना नहीं चाहती तो कोई उससे भी बात करने में इंटरेस्टेड नहीं है। बाकी सब अच्छे हैं।
1588072217 untitled 3 copy
पारस ने आगे कहा मुझसे शादी करोगे में उसे देखकर ही समझ आ गया था कि उसमें घमंड आ गया है। वो अब खुद को सबसे ऊपर समझ रही है। इससे उससे बात करने का कोई मतलब नहीं है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब पारस ने शहनाज़ को लेकर अपना गुस्सा ज़हिर किया हो। पहले वो ये आरोप लगा चुके हैं कि शहनाज़ की वजह से ही मुझसे शादी करोगे शो फ्लॉप हुआ।
1588072245 12
माहिरा शर्मा के हुए दीवाने… 
पारस छाबड़ा कि लव लाइफ कि बात करें तो बिग बॉस 13 में  पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा एक दूसरे के काफी करीब आए हैं। इसके बाद यह दोनों घर से बाहर आने के बाद भी अपने रिलेशन को लेकर खूब सुर्खियों में हैं।
1588072350 untitled 2 copy
 इतना ही नहीं माहिरा के साथ बढ़ती नजदीकियां देख पारस छाबड़ा की रीयल लाइफ गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने उनके साथ अपना रिलेशन ख़त्म कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।