पारस छाबड़ा ने अपने गंजेपन पर खोली अपनी जुबान,बोले विग पहनने पर कोई मलाल नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पारस छाबड़ा ने अपने गंजेपन पर खोली अपनी जुबान,बोले विग पहनने पर कोई मलाल नहीं

बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट और स्प्लिट्सविला के विनर रह चुके पारस छाबड़ा इन दिनों अपने बालों को लेकर

बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट और स्प्लिट्सविला के विनर रह चुके पारस छाबड़ा इन दिनों अपने बालों को लेकर  खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में पारस ने एक इंटरव्यू में अपने गंजेपन को लेकर खुलकर बातचीत करी साथ ही पॉपुलर रियलिटी शो में विग पहनने की बात को भी स्वीकारा।
1588075111 4
एक इंटरव्यू के दौरान पारस छाबड़ा ने बताया,आप सच से भाग नहीं सकते हैं। मैंने अपने हेयर पैचेज और हकलाने पर बात की क्योंकि कुछ छुपाने को नहीं था। मैं कई सालों से मॉडलिंग में हूं और तेज रोशनी के कारण आपके बाल कम हो जाते हैं। मुझे लगता कि मैं जिस तरह के रोल्स करता हूं उसके लिए ये कम बाल सही नहीं है। मैं दुर्योधन का रोल प्ले कर रहा था, जिसके लिए मुझे भारी मुकुट पहनना था, यही वजह है कि धीरे-धीरे मेरे बाल झड़ने लगे।
1588075128 2
पारस ने आगे कहा, फिर एक्टर होने के नाते आपको अच्छी बॉडी चाहिए और जल्दी रिजल्ट पाने के चक्कर में आप स्टेरॉयड लेने लगते हो तो इससे भी आपके बालों पर असर पड़ता है। इतना ही नहीं  पारस का कहना है उन्हें विग पहनने में कोई परेशानी नहीं है।
1588075149 1
बता दें कि बिग बॉस शो के खत्म होने के बाद पारस ने मुझसे शादी करोगे शो में काम किया था। इस शो में भी पारस विग पहने दिखाई दिए जिस पर उनका कहना है उन्हें विग यूज करने का कोई अफ़सोस नहीं है।
1588075169 3
वैसे बिग बॉस शो के वक्त एक बार उनके विग का सच सबके सामने आ चुका है। खैर,पारस छाबरा ही नहीं बल्कि उनके अलावा इंडस्ट्री में और भी बहुत सारे ऐसे स्टार्स हैं जो बिना किसी की परवाह किये बिना विग का इस्तेमाल करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।