पारस और माहिरा की 'बिग बॉस 13' फिनाले के बाद अब ये दूल्हा-दुल्हन वाली खूबसूरत तस्वीरें हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पारस और माहिरा की ‘बिग बॉस 13’ फिनाले के बाद अब ये दूल्हा-दुल्हन वाली खूबसूरत तस्वीरें हुई वायरल

बिग बॉस 13 अब खत्म हो चुका है,लेकिन इस बार घर में आए कंटेस्टेंट अब तक भी सुर्खियां

बिग बॉस 13 अब खत्म हो चुका है,लेकिन इस बार घर में आए कंटेस्टेंट अब तक भी सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जी हां दरअसल बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा एक बार दोबारा से साथ में नजर आए हैं। 
1582963000 pars
इन दोनों स्टार्स की ये नई तस्वीरें जो सामने आई हैं उसमें पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा वेडिंग ऑउटफिट पहने दिख रहे हैं। वैसे अपनी और माहिरा की ये खूबसूरत तस्वीरें पारस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है और कैप्शन में पारस ने लिखा- ‘वन वूमेन आर्मी’ और दूसरे में लिखा- ‘कुछ नया पाहिरा।’ 

बता दें कि ये तस्वीरें पारस और माहिरा की असल शादी की नहीं बल्कि एक म्यूजिक वीडियो शूट के समय  की है,जिसमें ये दोनों स्टार्स नजर आने वाले हैं। तस्वीरों में जहां माहिरा सफेद क्रिश्चियन गाउन पहने नजर आ रही हैं तो वहीं पारस इस दौरान ग्रीन और ब्लैक पैंट कोट पहने दिख रहे हैं। पारस और माहिरा क्रिश्चियन दूल्हा-दुल्हन का लुक दे रहे हैं। वैैसे कुछ भी हो इस बात में कोई दोराए नहीं कि ये दोनों एक साथ काफी जच रहे हैं। 
1582963011 87708461 653432472132682 7962574216082755389 n
पारस और माहिरा ने शूटिंग के  समय का एक वीडियो भी शेयर किया है,जिसमें दोनों बहुत खुश दिख रहे हैं। माहिरा शर्मा ने अपना और पारस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है अब कुछ बड़ा होने वाला है। क्या आप लोग इसके लिए उत्साहित हैं? 

बताते चलें कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के बीच अफेयर की खबरें बिग बॉस के समय खूब तेजी से उड़ी थी। दोनों की जबरदस्त बॉडिंग देखते हुए सलमान खान ने भी इनके रिश्ते पर सवाल किए। लेकिन बाद में दोनों का कहना था कि ये दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। 
1582963025 81797352 2648704818699281 2793007364641561268 n
हाल ही में माहिरा पर यह आरोप भी लगा था कि पारस और उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा के बीच करने के पीछे उन्हीं का हाथ है। 
1582963042 paras
हालांकि एक इंटरव्यू में माहिरा ने ये साफ भी कर दिया है कि उन्हें पारस-आकांक्षा के ब्रेकअप के लिए गलत बोलना सही नहीं है। खैर,अब देखना यह दिलचस्प होगा कि दोनों की ये नई म्यूजिक वीडियो क्या धमाल मचाती है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।