बिग बॉस के घर में हर साल कुछ जोड़ियां बनती हैं। बिग बॉस 13 में भी कई ऐसे रिश्ते पनपे थे जो लोगों के दिल में बस गए। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के अलावा इस सीजन में एक और जोड़ी बनी थी जिसके आजतक चर्चे होते हैं। ये जोड़ी है पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की। आपको याद दिला दें, शो के दौरान दोनों में दोस्ती हुई और देखते ही देखते ये दोस्ती फिर प्यार में बदल गई।
अब शो को बीते काफी समय हो गया है लेकिन अभी भी इन दोनों का नाम साथ ही लिया जाता है। मगर अब पारस और माहिरा से जुड़ी एक शॉकिंग खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि अब इस फेमस कपल का ब्रेकअप हो गया है। खबरों के मुताबिक पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने अपनी राहे अलग कर ली हैं।
खबरे बताती हैं कि बीते कुछ समय से माहिरा और पारस दोनों चंडीगढ़ में रह रहे थे। वहीं, काम खत्म होते ही दोनों मुंबई लौट आए हैं। हालांकि, वापस आने के बाद कुछ भी पहले जैसा नहीं रहा ऐसे कहा जा रहा है। आपको बता दें, पहले पारस और माहिरा सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते थे। लेकिन अब दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है।
इतना ही नहीं माहिरा ने पारस के साथ सारे वीडियो और फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट भी कर दिए हैं। इसके बाद से ब्रेकअप की खबरों को और भी हवा मिल गई। दूसरी तरफ, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के ब्रेकअप की खबरों से कपल के फैंस काफी हैरान हैं। लोग कह रहे हैं कि माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा की जोड़ी को किसी की नजर लग गई है।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि ब्रेकअप से माहिरा शर्मा बुरी तरह टूट गई हैं। खुद एक्ट्रेस की करीबी दोस्त ने ये जानकारी मीडिया को दी है। मगर दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ है, उसकी वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ।