बॉलीवुड की देसी गर्ल कही जाने वाली प्रियंका चोपड़ा और उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस की बॉन्डिंग और प्यार तो सबने देख रखी हैं। लेकिन इस वक़्त इंटरनेट पर पर मां बेटी की नहीं बल्कि मालती के पिता निक जोनस और मालती की एक बेहद ही प्यारी सी तस्वीर देखने को मिली हैं। जो इस वक़्त इंटरनेट पर जमकर बवाल मचाता हुआ दिखाई दे रहा हैं। तस्वीर में बाप-बेटी की बॉन्डिंग देख आपकी भी आंखे भर उठेंगी।
निक जोनस ने हाल ही में बेटी मालती के साथ एक पिक्चर शेयर की है। जिसमें वो मालती को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं। निक इस पिक्चर में मालती को बड़े ही प्यार से देखते नजर आ रहे हैं। वहीं मालती कैमरे की ओर देख रही हैं। वो पिता की गोद में शांति से बैठी हैं और बहुत ही क्यूट लग रही हैं। इस दौरान निक ब्लैक प्रिंटेड टी-शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं तो वहीं मालती ने ब्लू फ्रॉक पहनी हुई है। इस पिक्चर के साथ निक ने एक हार्ट इमोजी शेयर की है। वहीं निक के साथ मालती की ये पिक्चर उनके फैंस को भी खासा पसंद आ रही है।
वही निक के इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- जैसा बाप वैसी बेटी! बेहद ही खूबसूरत’ वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘यह दोनों प्रियंका और निक की मिक्सचर लगती हैं, बेहद ही प्यारी बच्ची’ वही एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया है की- ‘किसी भी डीएनए की जरूरत नहीं। वह सचमुच आप पर ही गयी हैं’। वही अब इस तरह के कमेंट कर यूजर्स दोनों पर खूब प्यार बरसाते दिखाई दे रहे हैं।
निक जोनस तो अपनी फैमिली के लिए टाइम निकालते ही हैं प्रियंका भी अपनी बेटी और हबी के लिए समय निकालना नहीं भूलतीं। अपने खासे बिजी शेड्यूल के बाद भी प्रियंका बेटी मालती के साथ खेलते हुए अक्सर पिक्चर शेयर करती हैं। वो निक को भी भरपूर टाइम देती नजर आती हैं।