Pankhuri Awasthy ने ब्रेस्ट फीडिंग चैलेंजेस के बारे में किया खुलासा, बोली- .'मुझे ये समझने में... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pankhuri Awasthy ने ब्रेस्ट फीडिंग चैलेंजेस के बारे में किया खुलासा, बोली- .’मुझे ये समझने में…

पंखुड़ी ने माँ होने और हर दिन एक नई चीज सीखने के बारे में खुलकर बात की है।उन्होंने

टीवी के पॉपुलर एक्टर पंखुड़ी और गौतम हाल ही में दो बच्चों के पेरेंट्स बने है, फिलहाल ये कपल अपने पेरेंटिंग को एंजॉय कर रहा है इन सबके बीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने अपनी प्रेगनेंसी से जुड़ी भी सभी अपडेट सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की थी।हाल ही में ये कपल पेरेंट्स बना है इन सबके बीच पंखुड़ी ने अब बच्चों को ब्रेस्ट फीडिंग के चैलेंज्स पर बात की है।
1692346199 [image] 2609269
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंखुड़ी ने माँ होने और हर दिन एक नई चीज सीखने के बारे में खुलकर बात की है।उन्होंने बताया कि कैसे न्यू मॉम को किस तरह प्रेशर का सामना करना पड़ता है।इसी बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट फीडिंग को लेकर भी खुलासा किया है।पंखुड़ी ने कहा एक न्यू मॉम के रूप में ऐसी बहुत सारी चीजे है जिनसे आपको निपटना होता है क्योकि आप अचानक एक नई दुनिया में कदम रखते है और इसमे सब कुछ नया होता है।
1692346211 [image] 4597182
ब्रेस्ट फीडिंग के ऊपर बात करते हुए पंखुड़ी ने खुलासा किया कि ये आपकी आपकी मेटरनिटी जर्नी का सबसे जरुरी हिस्सा होता है हम एक समाज के रूप में बहुत सारी चीजों को स्वीकार करते है और मुझे लगता है की ब्रेस्ट फीडिंग कोई अलग चीज नहीं है इससे किसी को अलग नहीं होना चाहिए।इसी के साथ एक्ट्रेस ने पब्लिकली ब्रेस्टफीडिंग को लेकर भी बात की है।
1692346232 [image] 1742049
पंखुड़ी ने पब्लिकली ब्रेस्टफीडिंग को लेकर कहा-‘ अगर आप पब्लिकली ब्रेस्टफीडिंग कराने में कंफर्टेबल है तो किसी को कोई ऑब्जेक्शन नहीं होना चाहिए क्योकि पहले महिलाओं को फीड कराने के लिए अंदर जाने या दिवार की और मुँह करके फीड कराने के लिए कहा जाता था,लेकिन अब डेवलपमेंट हो रहा है ऐसे में अगर आप ट्रेवल कर रहे है तो आप क्या करेंगे?क्या आप अपने बच्चे को दूध नहीं पिलाएंगे?
1692346246 [image] 5819390
पंखुड़ी ने कहा- मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरे लिए दो बच्चों की देखभाल करना एक चैलेंज है क्योकि आप उनसे एक समय पर जागने या भूख लगने की उम्मीद नहीं कर सकते।एक्ट्रेस ने कहा-‘ मुझे ये समझने में मुश्किल हो रही है कि इस बारे में क्या करना चाहिए?एक्ट्रेस ने अपने परिवार की तारीफ करते हुए ये भी कहा मुझे ख़ुशी है कि मेरा परिवार और गौतम मेरे साथ है, क्योकि बच्चों के आने के बाद आपकी ज़िन्दगी में काफी कुछ बदल जाता है’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।