हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई Pankhuri Awasthy, सामने आई बच्चों की पहली झलक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई Pankhuri Awasthy, सामने आई बच्चों की पहली झलक

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर गौतम रोडे और एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी कुछ दिन पहले ही पेरेंट्स बने है

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर गौतम रोडे और एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी कुछ दिन पहले ही पेरेंट्स बने है इनके घर में दो नन्हें मेहमान आए है। वही अब डिलीवरी के बाद पंखुड़ी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई है। जिसके बाद कपल पहली बार अपने ट्विन्स के साथ हॉस्पिटल से बाहर लेकर आते हुए दिखाई दिए। वही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है।
1690798353 347586338 1485095818692272 6365395431883786502 n
पंखुड़ी अवस्थी को बीते दिन हॉस्पिटल से बच्चों को घर ले जाते हुए देखा गया। इस दौरान एक्ट्रेस और उनके पति गौतम अपने जुड़वाँ बच्चों के साथ घर जाते हुए स्टॉप हुए है। सामने आए इस वीडियो में दोनों के बच्चे एक एक-एक के गोद में है और दोनों अपने बच्चो को अस्पताल से बहार लाते हुए दिखाई दे रहे है। हलाकि बच्चों का फेस इस वीडियो में नजर नहीं आ रहा है। 
1690798370 364639478 18377855218022743 3269267645893347819 n
बता दे, बच्चों को हॉस्पिटल से घर ले जाते हुए पंखुड़ी और गौतम के चेहरे पर इस दौरान काफी ख़ुशी दिखाई दी।बता दें कि कपल शादी के पांच साल बाद पेरेंट्स बने हैं। वहाी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियों में पंखुड़ी ने  पिंक कलर के कोअर्ड सेट पहने है जोकि इस ड्रेस में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है। वही बच्चों को घर लेजाते हुए गौतम का लुक भी काफी डैशिंग दिखाई दिया इस दौरान उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू जींस पहनी हुई है।
1690798390 screenshot 2
बच्चों को घर लाते हुए अस्पताल के बाहर खड़े पैपराजी से ये कपल बात करता नजर आया साथ ही उन्होंने वह खड़े होकर बहुत सारे पोज़ दिए वही अब फैंस उनकी फैमिली पर काफी प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे है साथ ही पेरेंट्स बनने की काफी बधाई देते हुए दिखाई दिए। वही दोनों के प्यार की शरुआत ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ के सेट पर हुई थी। जिसके बाद दोनों दोस्त बने फिर इनकी दोस्ती प्यार में बदलती हुई दिखाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।