अपनी प्रेग्नेंसी से अंजान Pankhuri Awasthy Rode ने फैंस के साथ शेयर किया ये दिल को छू लेने वाला किस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी प्रेग्नेंसी से अंजान Pankhuri Awasthy Rode ने फैंस के साथ शेयर किया ये दिल को छू लेने वाला किस्सा

टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी गौतम रोड़े जल्द ही मां बनने वाली है, एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपने

टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी गौतम रोड़े जल्द ही मां बनने वाली है, एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपने फैंस को ये खुशखबरी से रूबरू कराया। वही इस खुशखबरी को सुनाने के बाद एक्ट्रेस ने एक किस्सा भी फैंस के साथ शेयर किया है। 
1682492302 343294216 757447539167148 5660720983415580380 n
उन्होंने इस किस्से को शेयर करते हुए बताया कि उन्हें प्रेगनेंसी के बारे में कोई खबर ही नहीं थी और न ही कोई अंदाजा था। ऐसे में वो बेपरवाह टीवी शो में बिजी थी। पंखुड़ी ने अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए फैंस को बताया- हम गोवा में शूटिंग पर बिजी थे, पूरा नवंबर खत्म होने को था लेकिन इस बात का मुझे कोई आईडिया नहीं था कि क्या हुआ है, साथ ही हमारी फिल्म का आखरी हिस्सा शूट होना बाकि था। 

ऐसे में एक्ट्रेस ने बताया वो एक दिन अपने पति के साथ डिनर पर गई थी लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं खाया तो उन्हें लगा शायद थकान की वजह से ऐसा हुआ हो फिर ये कपल मुंबई वापस आ गया। एक्ट्रेस ने कहा जब मेरा मैडम सर का प्रोमो शूट होना था जब भी मैं इस बारे में कुछ नहीं जानती थी। फिर एक दिन शूटिंग से मेरा ऑफ था, उस दिन मुझे पता चला मेरे पीरियड्स मिस हो गए है।  लेकिन मैंने इसको लेकर ज्यादा सीरियसली नहीं सोचा!
1682492377 341316627 766989051696084 5851282446669353292 n
क्योंकि मुझे पीसीओडी की भी शिकायत है। बस दिक्कत ये थी कि मैं खुद को बहुत थका हुआ महसूस कर रही थी। मेरा कोई मन नहीं मचल रहा था, या उल्टी होने को मन कर रहा था। एक्ट्रेस ने आगे कहा मैंने नेक्स्ट डे यू ही प्रेगनेंसी टेस्ट किया।
1682492406 340025941 108891712160247 7555755056374246611 n
उस वक़्त गौतम सो रहे थे। एक्ट्रेस ने कहा- मैंने दो बार टेस्ट किया और दोनों बार पॉजिटिव!! उस वक़्त मेरी ख़ुशी फुले नहीं समय मुझे एक ही टिममे इतने सारे इमोशंस फील हुए मै बता नहीं सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।