Pankaj Tripathi ने शहनाज गिल को कहा ‘थैंक्स’, Siddharth Shukla को याद कर कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pankaj Tripathi ने शहनाज गिल को कहा ‘थैंक्स’, Siddharth Shukla को याद कर कही ये बात

वैसे तो पंकज त्रिपाठी की तारीफ बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स भी करते हैं। लेकिन हाल ही में एक

पंकज त्रिपाठी आज किसी भी
पहचान की मोहताज नहीं है। एक्टर ने अपने एक्टिंग की बदौलत बॉलीवुड के साथ-साथ फैंस
के दिलों में भी एक अलग जगह बना ली है। गैंग्स ऑफ वासेपुर हो या मिर्जापुर एक्टर ने
अपने हर एक रोल को
100% दिया है। यही वजह है कि फैंस के दिलों-दिमाग में एक्टर का
रोल और डायलॉग छाया रहता है। वैसे तो पंकज त्रिपाठी की तारीफ बॉलीवुड के दिग्गज
एक्टर्स भी करते हैं। लेकिन हाल ही में एक इंरव्यू में पंकज ने चुलबुली एक्ट्रेस
शहनाज गिल को लेकर बात की है। इसके साथ ही पंकज ने दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला
के साथ अपनी कुछ यादों को भी ताजा किया है।

1663233655 285658841 344357371143999 7193321810969181798 n

पंकज त्रिपाठी इन दिनों
अपनी वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस को लेकर खूब सुर्खियों में है। पंकज के किरदार की
जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने शहनाज
गिल की तारीफ की है। पंकज ने शहनाज के साथ-साथ सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में भी
बात की। एक्टर ने दोनों की तारीफ करते हुए धन्वाद भी कहा।

1663233748 123231627 117561083461785 2438928023460980647 n

दरअसल एक मीडिया हाउस को
दिए इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि एक टॉकशो में शहनाज गिल ने उनकी खूब
तारीफ की थी।
पंकज त्रिपाठी
ने कहा कि एक एक्टर के तौर पर वो मुझे पसंद करती हैं और उनका मैं आभारी हूं। वहीं,
सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि शहनाज की बात हुई तो मुझे
सिद्धार्थ याद आ गए।

1663233768 88124225 2747813955296944 4886530167678974943 n

पंकज त्रिपाठी ने
आगे कहा कि बहुत कम लोग ही इस बारे में जानते होंगे और इस बारे में शायद किसी को
मैंने बताया भी नहीं
, लेकिन सिद्धार्थ
मेरी बहुत आदर किया करता था। बेहद कनेक्टेड थे हमलोग।

Pankaj Tripathi was an ABVP activist, was jailed for a week in his college  days | Bollywood - Hindustan Times

आपको बता दें कि
इसी इंटरव्यू में एक्टर ने ये भी बताया कि वो अब गाली नहीं देंगे। एक्टर ने इस बात
का प्रण लिया है।
जब उनसे इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो गाली गलौज से
परहेज करेंगे
? तो पंकज त्रिपाठी हंसते हुए कहते हैं कि जी
मैंने तय कर लिया है कि मेरे किरदार जो भी होंगे अगर अति आवश्यक होगा तो भी मैं
उनका (गालियों के उपयोग का) क्रिएटिव डिवाइस निकालूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।