'क्रिमिनल जस्टिस 3' का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक बार फिर मर्डर मिस्ट्री सुलझाते नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘क्रिमिनल जस्टिस 3’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक बार फिर मर्डर मिस्ट्री सुलझाते नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी के लीड रोल वाली वेब सीरीज क्रििमिनल जस्टिस के तीसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया

अपनी दमदार अभिनय के दम पर पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना चुके
हैं। पंकज अपने हर किरदार को अपनी एक्टिंग से यादगार बना देते हैं। कॉमेडी से लेकर
सीरियस किरदार में अभिनेता इस तरह ढ़ल जाते है कि लोग उनके किरदार को सालों तक याद
करते हैं। पंकज त्रिपाठी की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक
क्रिमिनल जस्टिसके तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

1660133655 121542456 774954866617858 7095507232084197003 n

फैंस की बेताबी को देखते हुए मेकर्स ने पंकज की फेमस वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सचका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज में
एक बार फिर पंकज त्रिपाठी अपने वकील के आइकॉनिक किरदार माधव मिश्रा में नजर आएंगे।
इस बार भी माधव मिश्रा एक बेहद जटिल केस को अपने हाथ में लेने जा रहे हैं।

Pankaj Tripathi-starrer 'Criminal Justice' set to return with season 3

इस बार भी पंकज त्रिपाठी वकील माधव के किरदार में एक मर्डर मिस्ट्री और उसके
आरोपी को छुड़ाने के लिए जी-जान से केस लड़ते नजर आएंगे। इस बार शो
क्रिमिनल जस्टिस अधूरा सचकी कहानी लोकप्रिय चाइल्ड स्टार ज़ारा आहूजा की
मौत से जुड़ी हुई है। जारा की हत्या का आरोप उसी के बड़े भाई मुकुल अहूजा पर लगा
है।

अपने छोटे बेटे के मर्डर केस में अपने बड़े बेटे के लिए मुकुल की मां माधव
मिश्रा से अपने बच्चे को बचाने की गुहार लगाती है। क्या जारा का कत्ल वास्तव में
मुकुल ने किया है जैसा पुलिस मानती है
? इसी गुत्थी में खुद उलझे माधव मिश्रा कैसे अपने क्लायंट को बचाएंगे, यही इस सीजन की कहानी है।

1660133666 123231627 117561083461785 2438928023460980647 n

इस शो में पकंज  लॉयर माधव मिश्रा
की भूमिका में दोबारा नजर आएंगे
, जो अपनी विट और
ह्यूमर के लिए जाना जाता हैं। पंकज के अलावा वेब सीरीज में श्वेता बसु प्रसाद
,
स्वास्तिका मुखर्जी, पूरब कोहली, आदित्य गुप्ता,
देशना दुगड़ और गौरव गेरा भी अहम रोल में हैं।
सीरीज का डायरेक्शन रोहन सिप्पी ने किया है और यह 26 अगस्त को डिज्नी प्लस
हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।