पंड्या स्टोर फेम एक्ट्रेस सिमरन बुद्धरूप को मिले रेप और डेथ थ्रेट्स, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंड्या स्टोर फेम एक्ट्रेस सिमरन बुद्धरूप को मिले रेप और डेथ थ्रेट्स, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पंड्या स्टोर फेम एक्ट्रेस सिमरन बुद्धरूप अचानक से सुर्खियों में आ गयी है। दरअसल एक्ट्रेस को पिछले कई

पंड्या स्टोर फेम एक्ट्रेस सिमरन बुद्धरूप अचानक से सुर्खियों में आ गयी है। उनका यू लाइमलाइट में आने का कारण है उनका सोशल मीडिया पोस्ट जिसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल एक्ट्रेस को पिछले कई दिनों से रेप की धमकियां मिल रही हैं, भद्दी गालिया भी दी जा रही है। उन्हें सोशल मीडिया पर गंदे कमेंट्स और रेप की धमकी देने वाले अधिकतर लोग टीनएजर्स हैं। इस बात का खुलासा खुद सिमरन ने किया है। 
1642493547 271286853 4742038982508980 2764949787902430789 n
उन्होंने बताया कि शो में उनके निगेटिव किरदार के लिए उन्हें इस तरह के मैसेज किए जा रहे हैं। अब उन्होंने इस पर लीगल एक्शन लेने का फैसला किया है। सिमरन को नहीं बल्कि शो की एक्ट्रेस शाइनी दोशी को सोशल मीडिया पर टारगेट किया जा रहा है। मीडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान सिमरन ने बताया, यह पहली बार नहीं हैं जब हमें टारगेट किया जा रहा है। मुझे याद है कि जब मेरा किरदार थोड़ा ग्रे शेड हुआ था तो मुझे नफरत भरे कमेंट्स किए जाते थे लेकिन उस वक्त मैंने सोचा कि ये लोग मेरे किरदार से नफरत कर रहे हैं मुझसे नहीं। 
1642493560 269797848 599905211317887 4080412917054984268 n
सिमरन ने आगे कहा, ‘अब बात बहुत बढ़ गई है और अब ये धमकियां पर्सनल हो गई हैं। यहां तक कि उनका सामने करने के लिए मैं लाइव भी हुई। उन सभी प्रोफाइल को रिक्वेस्ट भेजी जो मुझे धमकियां दे रहे हैं। उनमें ज़्यादातर बच्चे हैं और यंग टीनएजर्स हैं जिन्हें ये भी नहीं पता कि वे क्या बोल रहे हैं। ये लोग सिर्फ सोशल मीडिया से प्रभावित हैं।’ 

सिमरन ने अपने इंस्टग्राम पर एक वीडियो क्लिप भी अपलोड की है जिसमें एक बच्ची उनके साथ बहुत बदतमीजी से बात कर रही है। सिमरन उससे अपना चेहरा दिखाने के लिए कहती है लेकिन वह नहीं दिखाती है और बातचीत के दौरान उनके लिए बहुत गंदे शब्दों का यूज कर रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सिमरन ने लिखा, ‘शिवी के फैंस द्वारा इस तरह मुझे गालियां, जान से मारने और रेप की धमकियां मिल रही हैं। इनके मां-बाप को पता होना चाहिए कि इनके बच्चे सोशल मीडिया के नाम पर क्या करते हैं। मुझे इन लोगों पर बोहोत तरस आता है लेकिन यही सही वक़्त है इनके खिलाफ साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराने का। तुझे तो मै ढूंढ कर रहूंगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।