रातोंरात शो से रिप्लेस होने पर छलका Pandya Store एक्टर Kanwar Dhillon का दर्द, वजह जानकर हो जाएंगे दंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रातोंरात शो से रिप्लेस होने पर छलका Pandya Store एक्टर Kanwar Dhillon का दर्द, वजह जानकर हो जाएंगे दंग

पांड्या स्टोर फेम कंवर ढिल्लों चर्चा में है। एक्टर ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल पांड्या स्टोर में शिवा पांड्या का रोल निभाने वाले एक्टर कंवर ढिल्लों किसी पहचान के मोहताज नहीं है। कंवर ने शिवा के दमदार रोल से घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाई है और सोशल मीडिया पर कंवर की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और खासतौर पर फीमेल फैंस के बीच एक्टर काफी फेमस हैं। कंवर ढिल्लों ने एक चौंकाने वाला खुलासा है जिसे सुनकर शायद उनके चाहने वालों को धक्का लगने वाला है। एक्टर ने बताया कि उन्हें अजीबो-गरीब कारण बताकर शो से निकाल दिया गया था।
1682143722 336036150 575040517911886 3786135929848106399 n
दरअसल, हाल ही में दिए इंटरव्यू में कंवर ढिल्लों ने बताया कि आज कल सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स देखकर एक्टर्स को चुना जाता है। कंवर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इसके बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि आज कल सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स को देखकर एक्टर्स को चुना जाता है। ये बात सभी प्रोड्यूसर के लिए सच नहीं है। लेकिन कुछ लोग ऐसे एक्टर्स का चुनाव करते हैं। 
1682143736 336993280 592921732758860 6520340154243635 n
उन्होंने आगे बताया कि सोशल मीडिया आज के दौर में बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। शो में रोल देने से पहले मेकर्स आपके इंस्टाग्राम का लिंक मांगते हैं जिसकी वजह से उन्हें आपका काम दिखता है। डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए ये सब ठीक है। मगर इसकी वजह से नए लोगों को चांस नहीं मिलता है। एक्टर ने कहा कि मुझे लगता है कि कई बार सोशल मीडिया की वजह से असली टैलेंट को नजरअंदाज कर दिया जाता है। 
1682143754 340990624 157582113910327 7088414418324854366 n
एक्टर ने कहा कि मुझे एक शो के लिए अप्रोच किया गया था। अगले ही दिन मुझे उस प्रोजेक्ट से बाहर निकाल दिया था क्योंकि मेरे सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स नहीं थे। मैं खुद इन चीजों से गुजर चुका हूं। मुझे लगता है कि नए लोगों को मौका देना चाहिए। किसी के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स ये तय नहीं कर सकते हैं कि अच्छा एक्टर है या नहीं। 
1682143765 332205824 1411081299637986 2872023017494095779 n
बता दें कि पांड्या स्टोर में कंवर ढिल्लों के साथ किंशुक महाजन, शाइनी दोशी, एलिस कौशिक, अक्षय खरोडिया, सिमरन बुधरूप और मोहित परमार लीड रोल में हैं। कंवर की लव लाइफ के बारे में बात करें तो इन दिनों वो अपनी को-एक्ट्रेस एलिस कौशिक को डेट कर रहे हैं। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के साथ अपनी रोमांटिक फोटो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। फैंस को भी कंवर और एलिस की जोड़ी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन बहुत पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।