Panchayat Season 4 Trailor Out, नई तारीख अनाउंस! मंजू देवी और क्रांति देवी आमने-सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Panchayat Season 4 Trailor Out, नई तारीख अनाउंस! मंजू देवी और क्रांति देवी आमने-सामने

मंजू देवी और क्रांति देवी की टक्कर, पंचायत 4 में चुनावी गर्मी

पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इस बार कहानी गांव के चुनावों पर केंद्रित है। मंजू देवी और क्रांति देवी आमने-सामने हैं, जिससे गांव की राजनीति में नई गर्मी आ गई है। सीरीज 24 जून से Prime Video पर स्ट्रीम होगी, जिसमें हंसी, ड्रामा और इमोशंस का पूरा खजाना मिलेगा।

जिस शो ने हमें सिखाया कि गांव की सड़कों पर भी कहानियां बुनती हैं… वो शो एक बार फिर वापस आ रहा है! जी हां, बात हो रही है पंचायत सीजन 4 की। और अब इंतजार खत्म हो चुका है — क्योंकि मेकर्स ने इस मोस्ट अवेटेड सीज़न की नई रिलीज़ डेट आखिरकार अनाउंस कर दी है।”

 “‘पंचायत’… एक ऐसा शो जिसने शहरों की भीड़ से निकलकर गांव की मिट्टी में अपनी खुशबू फैलाई। पहले तीन सीज़न ने हमें हंसाया, रुलाया और सबसे जरूरी — जोड़ा। और अब, पंचायत सीजन 4 बिल्कुल तैयार है हमें फिर से उस फुलेरा गांव में ले जाने के लिए, जहां हर किरदार जैसे हमारे अपने परिवार का हिस्सा हो गया है।”

 “पिछले कुछ हफ्तों से सोशल मीडिया पर पंचायत 4 की रिलीज़ डेट को लेकर चर्चाएं जोरों पर थीं। मेकर्स ने भी इस बार एक दिलचस्प तरीका अपनाया — उन्होंने फैंस से कहा, ‘अगर जल्दी देखना है, तो वोट करो।’ और जनाब, फैंस ने तो वोटिंग में पूरा दिल लगा दिया!”

 “Prime Video ने फैंस की वोटिंग का सम्मान करते हुए अब ऑफिशियली ऐलान कर दिया है कि पंचायत सीज़न 4 अब पहले से तय तारीख 2 जुलाई से पहले ही रिलीज़ हो जाएगा। जी हां, अब ये शानदार सीरीज़ 24 जून से आपके मोबाइल, लैपटॉप और टीवी स्क्रीन पर स्ट्रीम होगी — सिर्फ और सिर्फ Amazon Prime Video पर।”

gumlet.assettype

 “11 जून को दोपहर 12 बजे, बिल्कुल वादे के मुताबिक सीज़न 4 का ट्रेलर रिलीज़ किया गया। और कहना गलत नहीं होगा कि ट्रेलर ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया। इस बार कहानी के केंद्र में है – चुनाव! मंजू देवी और क्रांति देवी आमने-सामने हैं, ……गांव की राजनीति अपने पूरे रंग में है, और सचिव जी फिर से उस बीच में फंसे हुए हैं।”

 “ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे फुलेरा गांव की गलियों में चुनावी गर्मी फैल चुकी है। हर कोई एक-दूसरे को मात देने की तैयारी में है। और उसी में छुपा है कॉमेडी, ड्रामा और इमोशंस का एक पूरा खजाना।”

 “शो की खूबी यही है – वो हंसी के पीछे जिंदगी की सच्चाई दिखा देता है। और यही वजह है कि पंचायत ना सिर्फ एक एंटरटेनिंग वेब सीरीज़ है, बल्कि आज की भारतीय कहानियों की एक मिसाल बन चुकी है।”

gumlet.assettype

 “तो भइया, अब अगर कोई पूछे – ‘पंचायत 4 कब आ रहा है?’ तो सीधा जवाब दीजिए – 24 जून, और प्लेटफॉर्म है Prime Video। तैयार रहिए फिर से गांव की राजनीति, गांव की सादगी और गांव के असली रंग देखने के लिए।”

 “चुनाव शुरू हो चुका है… मंजू देवी या क्रांति देवी… किसकी होगी जीत? ये जानने के लिए देखिए पंचायत सीजन 4 — 24 जून से, ……..“सचिव जी, प्रह्लाद जी, बिनोद और पूरी पंचायत मंडली फिर से तैयार है — क्या आप तैयार हैं उनका स्वागत करने के लिए? तब तक… फुलेरा की हवा में फिर से घुलने के लिए कुछ दिन और गिनिए। मिलते हैं पंचायत में!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।