Bigg Boss फेम Pamela Anderson तलाक से हुई मालामाल, 12 दिन की शादी दे गई 81 करोड़ की वसीहत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss फेम Pamela Anderson तलाक से हुई मालामाल, 12 दिन की शादी दे गई 81 करोड़ की वसीहत

हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन इन दिनों अपने पति की वसीयत को लेकर सुर्खियों में हैं। एक चौंकाने वाला

बिग बॉस 4 में नजर आई हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पामेला एंडरसन इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। पामेला एंडरसन  90 के दशक की सबसे पॉपुलर हॉलीवुड सेलिब्रिटी  में से एक थीं। पामेला अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर चर्चा में बनी रहती थी। 6 बार शादी कर चुकीं एक्ट्रेस एक बार फिर अपने एक्स पति की वसीहत के चलते लाइमलाइट में आ गई हैं।
1675157038 pamelaanderson
दरअसल, महज 12 दिन चली शादी ने पामेला एंडरसन को करोड़ो की मालकिन बना दिया है। सिर्फ 12 दिन पति रहे हॉलीवुड प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स ने अपनी वसीहत में अपनी एक्स वाइफ पामेला के नाम 10 मिलियन डॉलर्स कर दिए हैं। 10 मिलियन डॉलर्स यानी करीब 81 करोड़ 51 लाख रुपए उनके नाम किए हैं।
1675157047 image
जॉन पीटर्स और पामेला एंडरसन के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि इनकी शादी सिर्फ 12 दिन ही चल पाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन और पामेला ने साल 1980 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। 20 जनवरी 2020 को दोनों की शादी करने खबरे सामने आई थीं। पामेला के स्टॉफ ने खुद दोनों की शादी को कन्फर्म किया था।
1675157057 pam anderson jon peters 95092bd03537418b8a23151b229aec0a
बता दें कि हॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में 6 बार शादी की। वहीं, जॉन के साथ ये उनकी पांचवी शादी थी। हालांकि दोनों ने शादी का कोई लीगल पेपरवर्क नहीं किया। दोनों सिर्फ 5 दिन ही साथ में रहे थे और बिना किसी लीगल प्रोसेस के अलग हो गए। एक मीडिया इंटरव्यू में पामेला संग शादी को लेकर जॉन ने कहा था कि ‘खूबसूरत लड़कियां हर तरफ हैं। मैं आराम से चुन सकता था, लेकिन पामेला को मैं 35 साल से चाहता था।’
1675157083 pamela anderson jon peters 012723 1fca22ec787e43c2bbb3493a4f3216ca
वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में हॉलीवुड प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी वसीयत में 10 मिलियन डॉलर्स अपनी एक्स वाइफ एक्ट्रेस पामेला के नाम किए हैं। इस बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये रुपए पामेला के लिए जरुर रहेंगे चाहे उन्हें इसकी जरूरत हो या ना हो। मेरे दिल में पामेला के लिए हमेशा प्यार रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।