बिग बॉस 4 में नजर आई हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पामेला एंडरसन इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। पामेला एंडरसन 90 के दशक की सबसे पॉपुलर हॉलीवुड सेलिब्रिटी में से एक थीं। पामेला अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर चर्चा में बनी रहती थी। 6 बार शादी कर चुकीं एक्ट्रेस एक बार फिर अपने एक्स पति की वसीहत के चलते लाइमलाइट में आ गई हैं।
दरअसल, महज 12 दिन चली शादी ने पामेला एंडरसन को करोड़ो की मालकिन बना दिया है। सिर्फ 12 दिन पति रहे हॉलीवुड प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स ने अपनी वसीहत में अपनी एक्स वाइफ पामेला के नाम 10 मिलियन डॉलर्स कर दिए हैं। 10 मिलियन डॉलर्स यानी करीब 81 करोड़ 51 लाख रुपए उनके नाम किए हैं।
जॉन पीटर्स और पामेला एंडरसन के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि इनकी शादी सिर्फ 12 दिन ही चल पाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन और पामेला ने साल 1980 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। 20 जनवरी 2020 को दोनों की शादी करने खबरे सामने आई थीं। पामेला के स्टॉफ ने खुद दोनों की शादी को कन्फर्म किया था।
बता दें कि हॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में 6 बार शादी की। वहीं, जॉन के साथ ये उनकी पांचवी शादी थी। हालांकि दोनों ने शादी का कोई लीगल पेपरवर्क नहीं किया। दोनों सिर्फ 5 दिन ही साथ में रहे थे और बिना किसी लीगल प्रोसेस के अलग हो गए। एक मीडिया इंटरव्यू में पामेला संग शादी को लेकर जॉन ने कहा था कि ‘खूबसूरत लड़कियां हर तरफ हैं। मैं आराम से चुन सकता था, लेकिन पामेला को मैं 35 साल से चाहता था।’
वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में हॉलीवुड प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी वसीयत में 10 मिलियन डॉलर्स अपनी एक्स वाइफ एक्ट्रेस पामेला के नाम किए हैं। इस बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये रुपए पामेला के लिए जरुर रहेंगे चाहे उन्हें इसकी जरूरत हो या ना हो। मेरे दिल में पामेला के लिए हमेशा प्यार रहेगा।