Ibrahim और Sreeleela की ये तस्वीरें देख Palak Tiwari हो जाएंगी उदास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ibrahim और Sreeleela की ये तस्वीरें देख Palak Tiwari हो जाएंगी उदास

f47d1b76946b2e6be452e4797c66faebb602a

इब्राहिम अली खान वैसे तो पलक तिवारी के साथ एंजॉय करते कई बार दिखाई दिए हैं। लेकिन इस बार सैफ अली खान के लाडले साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ नजर आए हैं।

524d2af5ee65182b3e88dc336c8128ed486da

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को आज साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ देखा गया। दोनों का एक साथ स्पॉट होना इस तरफ इशारा कर रहा है कि इब्राहिम बहुत जल्द श्रीलीला का फिल्म के साथ डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

a6df072e3ce12fd413a6c3da20865e843c7a4 1

इब्राहिम अली खान और श्रीलीला की जो फोटोज सामने आई हैं उनमें सैफ के बेटे श्रीलीला को गले लगाते नजर आए।

524d2af5ee65182b3e88dc336c8128ed486da

एक तस्वीर में श्रीलीला और इब्राहिम एक-दूसरे को प्यार भरी निगाहों से देखते नजर आए। उनकी ये फोटोज उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री की तरफ इशारा कर रही हैं।

c458cc62e103dde56c1ae6b13823b874b106c

इस दौरान श्रीलीला को कैजुअल लुक में देखा गया। लाइट पिंक कलर की ब्रालेट के साथ ब्लू डेनिम जैकेट और रफ जीन्स पहने दिखाई दीं।

41d54c461d6f4585821a0c28e4d9c540dff89

अपने लुक को एक्ट्रेस ने पिंक स्लीपर्स, ईयररिंग्स औरम खुले बालों के साथ पूरा किया था। इस लुक में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

f47d1b76946b2e6be452e4797c66faebb602a

वहीं इब्राहिम की बात करें तो वे डार्क ग्रीन शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहने दिखे। अपने लुक को उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक सनग्लासेस के साथ पूरा किया था।

38cb13163497327f4fbb735048c1f4afb37eb

इस दौरान इब्राहिम श्रीलीला की मां से भी मिलते दिखे। वे उनका हाथ पकड़कर उनसे बात करते नजर आए।

ce1410075dfb7b758ba48a55a0ad75436470d

श्रीलीला को इस दौरान ऑफ व्हाइट साड़ी में देखा गया, जिसे उन्होंने डार्क ग्रीन ब्लाउज के साथ पेयर किया था।

sharall oura blvada satara kada ibrahama al khana de6ee49545efefb66bbef715532a5bbe

इब्राहिम और श्रीलीला ने एक साथ पैपराजी को पोज दिए। बता दें कि ऐसी खबरें हैं कि इब्राहिम और श्रीलीला फिल्म ‘दिलेर’ में एक साथ नजर आएंगे।

102068568

पर्सनल लाइफ पर इब्राहिम अली खान को लेकर खबरें हैं कि वे श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को डेट कर रहे हैं। कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।