डेटिंग रुमर्स के बीच फिर एक साथ स्टॉप हुए Palak Tiwari और Ibrahim Ali, फैंस ने फिर लगाई रिलेशनशिप कयास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डेटिंग रुमर्स के बीच फिर एक साथ स्टॉप हुए Palak Tiwari और Ibrahim Ali, फैंस ने फिर लगाई रिलेशनशिप कयास

आपकी जानकारी के लिए बता दे, पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान रविवार की रात अपने एक क्लोज

इन दिनों बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के बेटे और श्वेता तिवारी की बेटी को लगातार एक साथ देखा जा रहा है इन दिनों ये स्टार किड्स इंडस्ट्री में काफी लाइमलाइट में चल रहा है।इसी बीच ये कपल अक्सर किसी न किसी जगह एक साथ स्पॉट होता दिखाई देता है।जिसके बाद से ही दोनों की रिलेशनशिप की खबरों से फिर बाज़ार गर्म हो गया हैं।इसी के साथ रविवार की रात पालक और इब्राहिम अपने एक क्लोज फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में एक साथ पहुंचे जहाँ दोनों काफी स्टाइलिश दिखाई दिए और दोनों ने इस दौरान पैपराजी को काफी पोज दिए।
1693215370 [image] 3415523
आपकी जानकारी के लिए बता दे, पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान रविवार की रात अपने एक क्लोज फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे जहाँ दोनों पेप्स को पोज़ देते और काफी खूबसूरत नजर आये।बता दे जब भी इब्राहिम और पलक को एक साथ देखा जाता है हर बार ये कपल लाइम लाइट में आ जाता है।दोनों के लुक की बात करे तो पलक तिवारी इस दौरान काफी खूबसूरत नजर आई।
1693215385 [image] 1059144
पलक ने इस दौरान ऑफ शोल्डर वन पीस पहन नजर आई।बता दे, पलक तिवारी और इब्राहिम अली देर रात तक इस बर्थडे पार्टी में शामिल हुए।बात करे इब्राहिम अली खान की तो उन्हें फुल स्लीव्स टी शर्ट और डेनिम रेप्ड जीन्स में देखा गया इसी के साथ इब्राहिम ने अपने लूक को मैचिंग शूज के साथ कम्पलीट किया।
1693215586 screenshot 2
1693215588 screenshot 3
बता दे, इससे पहले भी ये कपल एक साथ स्पॉट किया जा चूका है ऐसे में दोनों को लेट नाईट पार्टीज करते, मूवीज देखते हुए देखा गया है।इसी के साथ एक बार पलक तिवारी को मूवी डेट पर इब्राहिम संग देखा गया जहाँ पलक इब्राहिम का जैकेट लेकर बहार निकलते हुए दिखाई दी थी।इसी के साथ दोनो के रिलेशनशिप की खबरों को हवा मिलनी शरू हुई थी।लेकिन दिलचस्प बात ये है इस कपल ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।