पलक तिवारी ने अपने सौतेले पिता को मारा ताना?, मां श्वेता तिवारी को लेकर भी कही ये बड़ी बात ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पलक तिवारी ने अपने सौतेले पिता को मारा ताना?, मां श्वेता तिवारी को लेकर भी कही ये बड़ी बात !

हाल ही में पलक तिवारी ने अपनी मां के एक्स हसबैंड अभिनव कोहली को इशारों-इशारों में ताना मारा

टीवी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी की दोनों शादी कंट्रीवेर्सिअल रही है। ऐसे में श्वेता का अपने दोनों बच्चो को पालना, उनकी परवरिश करना इतना आसान नहीं रहा। इस दौरान श्वेता ने कई उतार-चढ़ाव देखे और क्रिटिसिज्म का भी सामना किया। हालांकि, अब ऐसा लगता है कि उन्हें अकेला महसूस करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनकी बेटी पलक तिवारी भी उनके साथ है। श्वेता की ज़िम्मेदारियां कुछ कम होने वाली है। 
1650704947 973137 abhinav shweta
वैसे तो उनकी बेटी पलक तिवारी इंडस्ट्री में एंट्री मार चुकी है वही अब उनके जीवन का लक्ष्य अपने परिवार को पालना है। यही नहीं हाल ही में उन्होंने अपनी मां के एक्स हसबैंड अभिनव कोहली को भी इशारों-इशारों में ताना मारा है। एक इंटरव्यू में पलक ने कहा कि वह अपने भाई रेयांश के एजुकेशन के लिए मदद करना चाहती हैं। 
1650704869 palak tiwari shweta tiwari
पलक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मेरी मां हमेशा से अकेली कमाने वाली रही हैं और मैं उस दबाव को उनके पीछे से हटाना चाहती हूं। मैं वास्तव में पर्याप्त कमाई करना चाहती हूं ताकि मैं अपने भाई और उसकी शिक्षा पर जीवन भर दे सकूं। मैं अपनी मां, अपने नाना के मेडिकल बिल और अपनी नानी के मेडिकल बिल का भुगतान कर सकती हूं। मुझे आशा है कि वह कभी नहीं आएंगे। मेरे परिवार को जो कुछ भी चाहिए, मैं वह इंसान बनना चाहती हूं जिस पर वे भरोसा कर सकें।’
1650704881 palak tiwari age height weight size dob boyfriend family
पलक ने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि मेरी मां को रेयांश को घर पर रखना पसंद नहीं है, भले ही वह एक रात के लिए ही क्यों न हो। उनका बहुत प्यारा रिश्ता है। अगर परिवार में कोई और उसके अनुसार कमा रहा होता, तो वह उसके साथ घर में रहतीं और मुझे अपने भाई के लिए भी यही चाहिए। मुझे पता है कि वह उसे छोड़ देती हैं और काम पर चली जाती हैं ताकि वह हमारा भरण-पोषण कर सकें और मुझे पता है कि वह कितना काम करती हैं।’
बता दे, श्वेता का बिजी शेड्यूल कुछ महीने पहले विवादों में आ गया था, जब अभिनव कोहली ने उन पर रेयांश को एक होटल में छोड़ने का आरोप लगाया था, जबकि वह खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका गई थीं। उन्होंने उन पर रेयांश को अपने से दूर रखने का भी आरोप लगाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।