Palak Tiwari Saree Looks: कॉलेज में है फेयरवेल पार्टी तो पलक तिवारी की तरह पहनें साड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Palak Tiwari Saree Looks: कॉलेज में है फेयरवेल पार्टी तो पलक तिवारी की तरह पहनें साड़ी

4186734508582519860000984348631131288502022n 1

नेट की साड़ियां यंग गर्ल्स पर काफी अच्छी लगती हैं, पलक तिवारी के इस साड़ी लुक से आइडिया लें

4190671746962965224876053164890154275145894n

पिस्ता कलर की सिल्वर वर्क नेट की साड़ी में पलक तिवारी गजब की खूबसूरत लग रही हैं, एक्ट्रेस से साड़ी डिजाइन के साथ ही कलर का भी आइडिया लें

34719045412842752224430186827652888105704725n

ब्लैक कलर की सिल्वर एंब्रॉयडरी वाली साड़ी में पलक तिवारी स्टनिंग लग रही हैं, उन्होंने फ्री पल्ले में साड़ी के ग्रेसफुली कैरी किया है

34742391414519694688806091758634067911270129n

लुक को ब्लश मेकअप और ईयररिंग के साथ मिनिमम रखा है, फेयरवेल के लिए एक्ट्रेस का ये लुक भी ट्राई किया जा सकता है

40080231735951008374286683132994533800767428n

फेयरवेल पार्टी में दोस्तों के बीच रंग जमाना है तो पलक तिवारी के इस साड़ी लुक से आइडिया लें

4010369436658161153855496259939653537427991n

ऑरेंज कलर की प्लेन सिल्क फैब्रिक की साड़ी में पलक गॉर्जियस लग रही हैं, एक्ट्रेस से ब्लाउज डिजाइन, साड़ी ड्रेपिंग और ज्वेलरी का आइडिया भी लिया जा सकता है

41245218273642622769259882955146878790311368n

पलक तिवारी ने रेड कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें गोल्डन ग्लिटर की शाइन है. साथ में उन्होंने कट स्लीव ब्लाउज पेयर किया है

4126181513033735087997048327010429631244295n

सिंपल हेयर स्टाइल और मिनिमिल ज्वेलरी में पलक गॉर्जियस लग रही हैं, फेयरवेल के लिए इस तरह का साड़ी लुक भी क्रिएट किया जा सकता है

13256135532524804184151484141717139440790081n

पलक तिवारी ने टिश्यू फैब्रिक की फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैरी की है, जिसका बॉर्डर कर्व वाला है, एक्ट्रेस ने साथ में ग्रीन ब्लाउज पेयर कर कंट्रास्ट क्रिएट किया है

13279555112025238734764126240993597596149465n

इस वक्त टिश्यू फैब्रिक की साड़ी से लेकर सूट और लहंगा तक ट्रेंड में है, ऐसे में आप भी अपने फेयरवेल पार्टी में टिश्यू फैब्रिक की साड़ी कैरी कर सकती हैं

46542823338703001432414808203145401285992688n 1Ankit Gupta Reaction: प्रियंका संग ब्रेकअप पर अंकित गुप्ता ने पहली बार किया रिएक्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।