पलक तिवारी का हॉट एंड देसी लुक , एक्ट्रेस ने जमकर फ्लॉट किया अपना कातिलाना अंदाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पलक तिवारी का हॉट एंड देसी लुक , एक्ट्रेस ने जमकर फ्लॉट किया अपना कातिलाना अंदाज

पलक तिवारी अक्सर अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती है। हाल ही में पलक की जो तस्वीरें

पलक तिवारी  इस ग्लैमर की
दुनिया का जाना माना नाम है । यूं तो
 पलक की मां श्वेता तिवारी का इस इंडस्ट्री में
काफी नाम है , लेकिन आज उनकी बेटी की जो पहचान है , वो उन्होंने अपने दम पर हासिल
की है । कुछ ही समय में पलक तिवारी की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है ।
पलक का हार्डी संधू
के साथ गाना
बिजली बिजली सुपरहिट साबित हुआ था । इस गाने के बाद से ही पलक
को सही माइने में पहचान मिलने लगी । पलक जितनी खूबसूरत है, उतनी ही हसीन उनकी
अदाएं है , जिसका दीवाना उनका हर एक फैन है ।

 1657361450 290639885 1411467759360168 5958333320783055035 n

पलक तिवारी  यंग
ऑडियंस में काफी पॉपुलर है । बहुत कम वक्त में ही पलक ने इंडस्ट्री के साथ साथ लोगों
के दिलों में भी एक खास जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है । पलक सोशल मीडिया पर लोगों से अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए टच में बनी रहती है । पलक
के आए दिन एक से बढ़कर एक सिजलिंग लुक लोगों को मदहोश करते रहते है । पलक का हॉट और बोल्ड
अंदाज उनके फैंस के साथ साथ कई लोग भी खूब पसंद करते है । 

 हाल ही में पलक
तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की
। तस्वीरों में पलक ने येलो कलर का खूबसूरत लहंगा कैरी किया हुआ है । इसके साथ
उनका न्यूड मेकअप उनके लुक को चार चांद लगा रहा है । इसके साथ पलक ने अपने बालों
को ओपन रखा है और कानों में छोटे-छोटे ईयररिंग्स पहन रखे है । पलक अपने इस देसी
अंदाज को जमकर फ्लॉन्ट कर रही है । दुपट्टा लहराते हुए पलक के इस देसी अंदाज पर फैंस
भी फिदा हो रहे है ।  

 1657361543 photoshoot 2


पलक तिवारी को
लोग कितना पसंद करते है , इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी एक झलक
पाने को लोग बेताब रहते है । पलक अक्सर अपने फोटोशूट्स की तस्वीरें शेयर करती रहती
है। हाल ही में पलक की जो तस्वीरें वायरल हो रही है , उसमें उनका अंदाज एकदम हटके
नजर आ रहा है । इन दिनों पलक देसी रंग में रंगी हुई नजर आ रही है । येलो कलर के इस
खूबसूरत लहंगे में पलक लोगों के दिलों पर कहर ढा रही हैं। 

1657361559 278851805 403598694935183 1778042466186486857 n (1)


पलक तिवारी के वर्क
फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म
रोजी: द सैफ्रॉन
चैप्टर
की काफी चर्चा हो रही हैं।
इस फिल्म से पलक अपने बॉलीवुड डेब्यू को
लेकर तैयार है ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।