Palak Tiwari ने किया रिवील फिल्म के सेट पर कैसा बर्ताव करते थे Salman Khan, बोलीं- 'मैं हर समय घबराई...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Palak Tiwari ने किया रिवील फिल्म के सेट पर कैसा बर्ताव करते थे Salman Khan, बोलीं- ‘मैं हर समय घबराई…’

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा मशहूर हैं। पलक जल्द ही फिल्म किसी

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान से पलक अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आएंगे। हाल ही में पलक ने बॉलीवुड के भाईजान के साथ फिल्म के सेट पर काम करने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।
1678615905 334245166 600939838200743 510293915501815103 n
दरअसल, हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में पलक तिवारी ने अपनी आगामी फिल्म किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग के दौरान अपना अनुभव साझा किया। सलमान खान के साथ काम करने के अनुभव के बार में पलक ने कहा कि शूटिंग की शुरुआत में उन्हें घबराहट होती थी, क्योंकि वो इस तरह के माहौल में नई थीं, लेकिन सलमान खान ने उन्हें घर जैसा महसूस कराया। 
1678615919 311698921 1810876222579268 6935445801104498427 n
सलमान खान के साथ  काम करने के अनुभव के बारे में बताते हुए पलक ने कहा, सलमान खान बॉलीवुड के स्तंभों में से एक हैं। मैंने मान लिया था कि उनके साथ एक ही सेट पर रहना मुश्किल होगा, और मैं हर समय घबराई रहूंगी, लेकिन वो सेट पर एक पिता की तरह हैं। उन्होंने सुनिश्चित किया कि हम अच्छी तरह से खाना खा सके और अपने डायट को फॉलो कर सके।”
1678615994 palak shweta 1651208593467 1653409986495
वहीं, जब पलक से पूछा गया कि क्या जब वो सेट पर होती थी तो उनकी मां श्वेता को उनकी चिंता होती थी। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब मैं शूटिंग कर रही थी तो मां मुझे कभी नहीं कॉल करती थीं, क्योंकि वो जानती थी कि मेरा ख्याल रखा जाएगा। सलमान सर सेट पर लगभग हर जगह मौजूद रहते हैं। सेट पर क्या हो रहा है वो सबकुछ जानते हैं।’
1678616089 329391041 3509745372578281 8612604146174134326 n
सलमाान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट की हैं। इससे पहले सामजी ने बच्चन पांडे और हाउसफुल 4 जैसी कॉमेडी फिल्मों का निर्देशन किया हैं। फिल्म के इसी साल ईद के मौके पर थियेटर में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म का टीजर और गानों को दर्शकों की तरफ से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और लोग भाईजान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब हैं।
1678616098 335485527 1300500257180821 1982365498463358252 n
फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश, भूमिका चावला, पलक तिवारी, जगपति बाबू, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, शहनाज गिल और बॉक्सर विजेंद्र सिंह जैसे स्टार्स अहम रोल में नजर आएंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इसके बाद अपनी मच-अवेटेड फिल्म टाइगर 3 में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।