Palak Tiwari Pics: मालदीव की हसीन वादियो में ब्लैक बिकिनी में Palak Tiwari ने ढाया कहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Palak Tiwari Pics: मालदीव की हसीन वादियो में ब्लैक बिकिनी में Palak Tiwari ने ढाया कहर

46723149511008016815697923719000026981224657n

पलक तिवारी ने मालदीव में ब्लैक बिकिनी में कहर ढा दिया है. एक्ट्रेस ने ब्लैक बिकिनी के साथ पिंक कलर का स्टॉल भी लिया हुआ है.पलक इस तस्वीर में कैमरे के लिए पोज देती हुई नजर आ रही हैं.

4669290484255987104219825006351761377655120n

पलक इस तस्वीर में काफी ग्लैमरस लग रही हैं. वे कैप पहनती हुई नजर आ रही हैं और अपनी टोन्ड फिगर भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.

46667755116706002736709056271138229466366499n

इस तस्वीर में पलक आउटडोर बेड पर लेटे हुए पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस अपनी लॉन्ग लेग्स भी फ्लॉन्ट कर रही हैं.

46681365113001168843487772984957885280291830n

पलक ने मालदीव में स्कूबा डाइविंग भी एंजॉय की.

4659485094617675531474053935401131192422706n

पलक इस तस्वीर में पूल में उतरकर फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट एंजॉय करती हुई दिख रही हैं.

4668625315330320263624848010720026252157023n

पलक की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर आग लगा रही हैं फैंस तो एक्ट्रेस की फोटोज के दीवाने हो गए हैं.

4669758259558199064056609009478868776763226n

वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पलक ने कैप्शन में लिखा है. “माई मालदीव पैराडाइज.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।