Palak Tiwari Photos: पलक तिवारी का हॉट बॉसी लुक इंटरनेट पर वायरल, देखें शानदार तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Palak Tiwari Photos: पलक तिवारी का हॉट बॉसी लुक इंटरनेट पर वायरल, देखें शानदार तस्वीरें

व्हाइट कोर्ड-सेट में पलक तिवारी का ग्लैमरस लुक हुआ वायरल

पलक तिवारी हमेशा अपनी हॉट अदाओं से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। उनका बोल्ड अंदाज इंटरनेट पर आते ही छा जाता है। जब भी एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं, तो फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते। हालांकि, इन तस्वीरों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।

Snapinsta.app4637333315653641060225025268409737456037865n1080 1

पलक तिवारी हमेशा अपनी हॉट अदाओं से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटौरती रहती हैं।

Snapinsta.app46337518213016108278774718983453145530659154n1080 1

एक्ट्रेस जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं तो फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते हैं।

palaktiwarii173124513634982602178396152932277069132

एक्ट्रेस पलक तिवारी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बेहद ही कम उम्र में लोगों के बीच अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है।

Snapinsta.app4634164408834249937573672059152078162964843n1080 1

अब हाल ही में एक्ट्रेस पलक तिवारी ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इन फोटोज में उनका कातिलाना हुस्न देखकर फैंस बेकाबू हो गए हैं।

palaktiwarii173124513634982602179653767252277069132

इन फोटोज में आप देख सकते हैं पलक तिवारी ने व्हाइट कलर का कोर्ड-सेट पहना हुआ है, जिसमें वो बेहद ही शानदार नजर आ रही हैं।

Snapinsta.app4634164408834249937573672059152078162964843n1080 1

हाई हील्स, खुले बाल और लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस पलक तिवारी ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

Snapinsta.app46346450315600070615502844838838454129245225n1080 1

बता दें कि एक्ट्रेस जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनकी हर एक फोटोज पर लाइक्स और कॉमेंट्स करते हुए नहीं थकते हैं।

Snapinsta.app46332670414985353308057054050827011279932892n1080 1

हालांकि इन फोटोज में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। पलक तिवारी की इन फोटोज को अपलोड हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और अब तक 1 लाख से भी ज्यादा यूजर्स ने तस्वीरों पर लाइक कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।