Palak Tiwari Photos: ऑफ शोल्डर गाउन पहन एक्ट्रेस पलक तिवारी ने शेयर किया ग्लैम लुक, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Palak Tiwari Photos: ऑफ शोल्डर गाउन पहन एक्ट्रेस पलक तिवारी ने शेयर किया ग्लैम लुक, देखें तस्वीरें

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ पलक तिवारी का लेटेस्ट फोटोशूट, फैंस हुए दीवाने

बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बना ली है। जब भी वह इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं, तो कुछ ही मिनटों में वायरल होने लगती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह बेहद हॉट लग रही हैं।

Snapinsta.app4647684291295074518522393285366228468663405n1080

बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बेहद ही कम उम्र में इंडस्ट्री में अपनी अच्छी-खासी पहचान बना ली है।

Snapinsta.app46475939010606712756452625180123432013570149n1080

एक्ट्रेस जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो वो चंद ही मिनटों वायरल होने लगती हैं।

Snapinsta.app4647584124685532089699082100928146052537296n1080

अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जिसमें वो बेहद ही हॉट लग रही हैं।

Snapinsta.app46489349923561982680609763456927955927581433n1080

एक्ट्रेस पलक तिवारी अपनी हॉटनेस और बोल्डनेस के कारण सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटौरती रहती हैं। उनका कातिलाना अंदाज इंटरनेट पर आते ही तेजी से वायरल होने लगता है।

Snapinsta.app46476877810061169746513776727438569413613460n1080

इन फोटोज में पलक तिवारी की स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस देखकर फैंस एक बार फिर से अपने होश खो बैठे हैं।

Snapinsta.app464182177902433408498267543586877178017641n1080 1

तस्वीरों में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस पलक तिवारी ने ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ है, जिसमें वो काफी ज्यादा स्टनिंग और हॉट नजर आ रही हैं।

Snapinsta.app46404983310635385783861358798296928853219887n1080 1

बालों को ओपन कर के और साथ ही ग्लैम मेकअप कर के एक्ट्रेस पलक तिवारी ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

Snapinsta.app4641656015340657793425426440352973913771329n1080 1

इन फोटोज में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस पलक तिवारी कैमरे के सामने प्यारी सी स्माइल देते हुए एक से बढ़कर एक पोज देती हुई किलर पोज दे रही हैं।

Snapinsta.app4639970514170406514404814701535647440032847n1080 1

पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट भी काफी जबरदस्त है। ये ही नहीं एक्ट्रेस की हर एक पोस्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।