Palak Tiwari Looks: पलक तिवारी के वेस्टर्न लुक को करें रीक्रिएट, दिखेंगी ग्लैमरस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Palak Tiwari Looks: पलक तिवारी के वेस्टर्न लुक को करें रीक्रिएट, दिखेंगी ग्लैमरस

रीक्रिएट करें पलक तिवारी का ग्लैमरस वेस्टर्न लुक

4709011274188378578629258599573472467746701n 1

पलक तिवारी आजकल काफी ट्रेंड कर रही हैं, उनकी एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनके लुक्स को भी काफी पसंद करते हैं

4647684291295074518522393285366228468663405n

ऐसा इसलिए क्योंकि वो हर आउटफिट में अच्छी लगती हैं, जब बी वो सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर करती हैं, तो इससे लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आता है

4664123821522712641706393350074580707394285n

आप भी चाहें तो इनके वेस्टर्न लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं, इसमें आप इनकी तरह से खूबसूरत दिखाई देंगी

46346450315600070615502844838838454129245225n

आप लुक को परफेक्ट बनाने के लिए ब्लैक कलर की ड्रेस को वियर कर सकती हैं, इस तस्वीर में उन्होंने शॉर्ट ड्रेस को स्टाइल किया है

4639050944589675671987361389332083401691444n

ये लुक पार्टी के लिए परफेक्ट है, आप भी इसे रीक्रिएट कर सकती हैं इसके लिए आपको ब्लैक कलर की ड्रेस को बेल्ट और एक्सेसरीज के साथ वियर करना है

4637333315653641060225025268409737456037865n

इसके साथ आप ब्लैक हील्स और पर्स के साथ स्टाइल करें, इस तरह की ड्रेस आपको मार्केट में 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी

4627548798518458169340962519127846460296489n

लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आप गाउन को स्टाइल कर सकती हैं, इसमें उन्होंने बॉडीकोन वाले गाउन को स्टाइल किया है

46275602519648522806548303826585160680068139n

इसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है, आप भी इस तरह के गाउन को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा

46270761327865591515078216498353043328384267n

आप इसके साथ किसी और कलर को चूज कर सकती हैं, इसके बाद मेकअप लुक को हैवी और हेयर स्टाइल को सिंपल रख सकती हैं

45748512019912703379898608814219455110426151n

सुंदर दिखने के लिए आप पलक तिवारी के इस ड्रेस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं, इस तरह के लुक में आप अच्छी नजर आएंगी

45738248578089050058858154909094727240910729n

इस तस्वीर में उन्होंने पर्पल कलर के ड्रेस को स्टाइल किया है, इसमें फ्लावर डिजाइन को क्रिएट किया गया है। इस तरह की ड्रेस आपको मार्केट में मिल जाएंगी

45726120510569210324674492862250327334658980n

इससे आपका लुक अट्रैक्टिव लगेगा, मार्केट में इस तरह की ड्रेस आपको 200 से 400 रुपये में मिल जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।