Ibrahim Ali Khan को सरेआम स्मूच करती दिखीं Palak Tiwari! नेटिजन्स बने इनके PDA मोमेंट के गवाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ibrahim Ali Khan को सरेआम स्मूच करती दिखीं Palak Tiwari! नेटिजन्स बने इनके PDA मोमेंट के गवाह

इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी के लव स्टोरी के चर्चे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। पलक तिवारी अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। पलक का नाम इन दिनों सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों कई बार पार्टी के बाद साथ में स्पॉट हो चुके हैं।
1683114066 343727550 621173856728832 2820031719955257821 n
बॉलीवुड गलियारों में पलक औ र इब्राहिम दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं और इसी के चलते दोनों के अफेयर की खबरों ने भी खूब तूल पकड़ा था। मगर हर बार दोनों ने एक दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त बताया। लेकिन अब कुछ सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स पर विश्वास करें तो दोनों दोस्त से कुछ ज्यादा ही हैं। नेटिजन ने दोनों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है जिसनें डेटिंग की खबरों को फिर हवा मिल गई है।
1683114159 de
दरअसल, हाल ही में पलक तिवारी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। जहां उन्होंने पेप्स को जमकर पोज दिए। इस समय ब्राउन कलर  की वनपीस ड्रेस में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लग रही थीं। इंटरनेट पर पलक का एयरपोर्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आई कुछ यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट कर दोनों के रिश्ते को कन्फर्म कर दिया। एक यूजर ने बताया कि उसने दोनों को वोर्ली के एक क्लब में किस करते हुए देखा था।
1683114279 342911217 3333817470192186 8442475811626402820 n
पलक के स्पॉटेड वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक फीमेल यूजर ने पलक के लिए लिखा – पलक कल क्लब स्लिंक एंड बार में इब्राहिम को स्मूच कर रही थी, एक दूसरे यूजर ने लिखा-रात को ये पलक वहीं पार्टी कर रही थीं जहां मैं था, दोनों अपना प्यार दिखा रहे थे, सच बताऊ ये अच्छा नहीं था। थोड़ी तो शर्म करो या कमरा ले लो एक।’ पलक के इस वीडियो पर कई और सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट पर दोनों को लिपलॉक करने की बात की पुष्टि की है।

 एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, पलक और इब्राहिम दोनों की अपने रिलेशनशिप को दुनिया से छुपाकर रखना चाहते हैं। जहां पलक अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर चुकी हैं। वहीं, इब्राहिम भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। ऐसे में दोनों अभी अपने रिश्ते का सच सबसे छुपाना चाहते हैं ताकि इसका असर उनके फिल्मी करियर पर ना पड़े। इसी वजह से दोनो दुनिया के सामने दूरियां बनाकर रखते हैं।
1683114287 screenshot 1
1683114290 screenshot 2
वहीं, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब पलक से इब्राहिम संग रिश्ते को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वो इब्राहिम अली खान को डेट नहीं कर रही है दोनों बस दोस्त है। पलक ने ये भी कहा था कि इब्राहिम और उनके कॉमन फ्रेंड है इसलिए वो दोनों साथ में पार्टी करते हैं इससे ज्यादा वो दोनों एक-दूसरे से संपर्क में नहीं रहते हैं। हालांकि इब्राहिम ने पलक संग अपने रिश्ते पर खामोश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।