Palak Tiwari Blouse: पलक तिवारी पहनती हैं डिजाइनर ब्लाउज, साड़ी लहंगा दोनों के लिए हैं परफेक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Palak Tiwari Blouse: पलक तिवारी पहनती हैं डिजाइनर ब्लाउज, साड़ी लहंगा दोनों के लिए हैं परफेक्ट

45014338311352429708803741917064107702116916n

पर्ल टैसल्स लेस लगा यह ब्लाउज बहुत सुंदर दिख रहा है, इस तरह की लेस लगवाने से आपके ब्लाउज का लुक इन्स्टेन्ट बढ़ जाता है

4501769789903630126371706396935998628480177n

इसका केप स्लीव्स भी उतनी ही सुंदर है, जिससे इस लहंगे का लुक बढ़ रहा है

45008598410174750197529187051288406298658537n

पलक ने भले ही इस ब्लाउज को लहंगे के साथ पहना है लेकिन आप इस तरह के ब्लाउज को साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं, बस ध्यान यह रखना है कि इसके साथ प्लेन साड़ी ज्यादा खूबसूरत लगेगी

4010369436658161153855496259939653537427991n

प्लेन ब्लाउज पर अगर आप अलग से लेस लगवाती हैं, तो ब्लाउज के साथ साड़ी का लुक भी बढ़ जाता है

40080231735951008374286683132994533800767428n 1

यहां पलक की ऑरेंज साड़ी तो खूबसूरत दिख ही रही है, इसके साथ का ब्लाउज भी उतना ही सुंदर लग रहा है

41245218273642622769259882955146878790311368n

एक रेड ब्लाउज सबके पास होना चाहिए, और अगर यह स्लीवलेस हो तो इसकी बात ही अलग है

4126181513033735087997048327010429631244295n

रेड ब्लाउज की खासियत है कि इसे आप किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं, फिर चाहें साड़ी का रंग गोल्डन, ब्लैक, यलो, ग्रीन, पिंक ही क्यों न हो

4190671746962965224876053164890154275145894n 1

शोल्डर पर जूलरी टच वाला यह ब्लाउज बहुत सुंदर और रिच लुक में है, यह एक स्लीवलेस ब्लाउज है, जिससे पर्ल की लेयर्स बांह पर आ रही है

4186734508582519860000984348631131288502022n

ब्लाउज स्वीटहार्ट नेकलाइन और डीप प्लंजिंग लुक में है, इस खूबसूरत ब्लाउज को पलक ने शीयर साड़ी के साथ पहना है, जो बहुत सुंदर दिख रही है

4306518797700326213007271982402524685359198n

मरून कलर का यह ब्लाउज वी नेकलाइन के साथ सुंदर दिख रहा है, यह एक स्लीवलेस ब्लाउज है, जिसे पलक ने मरून कलर के प्लेन लहंगे के साथ पहना है

43023456328239515477708078029710814153531196n

इस पर गोल्डन वर्क है, जो ज्योमेट्रिक पैटर्न में सुंदर दिख रहा है, इस तरह के ब्लाउज को साड़ी के साथ भी आसानी से पहना जा सकता है

481170906184533996040744772963978008447937972n 1Suit Design For Iftar Party: इफ्तार पार्टी के लिए ट्रेंडी सूट, बाजार में आए नये कलेक्शन पर डालें एक नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।