Palak Tiwari Black Outfits : न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट है पलक तिवारी का ब्लैक ऑउटफिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Palak Tiwari Black Outfits : न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट है पलक तिवारी का ब्लैक ऑउटफिट

palak tiwari 5 2

टीवी स्टार श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी हर लुक में परफेक्ट लगती हैं अपने लेटेस्ट लुक्स को पलक सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं

image 9774339

अपने लेटेस्ट लुक्स को पलक सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं

palak tiwari 1 1

पलक तिवारी ब्लैक प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में फैशन गोल्स देते दिखाई दे रही हैं

image 5570841

पलक ब्लैक बेल बॉटम पैंट में ग्रीन और व्हाइट डिजाइन फीचर किए गए हैं उनके सिल्की हेयर लुक को कॉप्लीमेंट दे रहे हैं

palak tiwari 5 2 1

लेदर गाउन में पलक तिवारी का लुक बेहद बोल्ड लग रहा है उनका स्टाइलिश लुक लेटेस्ट ट्रेंड फॉलो कर रहा है

image 5768105

उनका स्ट्रैपलेस ब्लाक गाउन में डिटेलिंग की गई है. पलक तिवारी ने रफल्ड हैंड ग्लव्स भी पहने हैं

image 77871 1

वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, पलक तिवारी हर लुक में दिल चुरा लेती हैं

palak tiwari 3

पलक की शिमरी ब्लैक साड़ी में सिल्वर बॉर्डर दिए गए हैं एक्ट्रेस का स्लीक वेव हेयर स्टाइल बेहद खूबसूरत लग रहा है

image 5836188

फैशन सेंस और स्टाइल के मामले में पलक तिवारी बी टाउन की दिग्गज एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं

image 5182452

पलक तिवारी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने लेटेस्ट लुक्स शेयर करती रहती हैं

palak tiwari 4

ब्लैक जंपसूट में पलक तिवारी का लुक बेहद ग्लैमरस लग रहा है 

palak tiwari 2

एक्ट्रेस ने ब्लैक ऑफ शोल्डर टॉप के साथ मैचिंग बॉटम वियर पहना है स्मोकी मेकअप के साथ मिनिमल एक्सेसरी कैरी की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।