पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर आज भी फैंस फ़िदा हैं। भले ही उनकी बेटी अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हो लेकिन श्वेता की खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है। वहीं, इस मां-बेटी की जोड़ी भी 2 बहनों की जोड़ी की तरह नज़र आती है। इन दोनों का बॉन्ड भी काफी स्ट्रांग है। श्वेता तिवारी की तरह उनकी बेटी पलक तिवारी भी अब चर्चो में बनी रहती हैं। पलक की पर्सनल लाइफ में फैंस को काफी दिलचस्पी है। आए दिन उनके लिंकउप की खबरे सामने आती रहती हैं। महज 21 साल की उम्र में पलक का नाम अबतक कई लोगों के साथ जोड़ा जा चुका है।
इसी बीच अब पलक ने अपनी मां को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर सबके कान खड़े हो गए। दरअसल, अब पलक ने रिवील किया है कि कैसे उनकी मां श्वेता तिवारी ने उन्हें लड़के के साथ पकड़ लिया था। मीडिया से बात करते हुए पलक तिवारी ने अब बताया है कि कैसे एक बार श्वेता तिवारी ने उन्हें झूठ बोलकर लड़के के साथ डेट पर जाते हुए पकड़ लिया था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि कैसे उनकी मां अपनी ट्रिक से उन्हें कम उम्र में डेट करने से रोकती थीं।
पलक ने कहा, ‘जो सबसे बड़ी दिक्कत थी वो ये थी कि मैं बहुत झूठ बोलती थी और मैं हमेशा पकड़ी भी जाती थी। मेरी मां मुझे कहती थी कि मैं क्यों झूठ बोलती हूं, जब 2 घंटे के अंदर मैं पकड़ी जाती हूं। मेरा एक बॉयफ्रेंड था। मैं 15 या 17 साल की थी तो स्कूल में मेरा एक बॉयफ्रेंड था। हमें मॉल में जाना पसंद था तो मैं जब उसके साथ मॉल जाती थी तो मैं मां को कहती थी कि मैं खेलने जा रही हूं। मेरी मां तब शहर में नहीं थी, लेकिन उन्हें पता चल गया कि मैं खेल नहीं रही बल्कि मॉल में हूं। वो बहुत गुस्सा हो गई थीं। जो सबसे फनी बात है वो ये कि मेरी मां मुझे कहती थी कि मैं तुझे गांव भेज दूंगी, मैं तेरे बाल काट दूंगी।’
इन्ही धमकी से श्वेता तिवारी अपनी बेटी को लड़को को डेट करने से रोका करती थी। वहीं, अब तो पलक बड़ी हो चुकी हैं। ऐसे में अब उनका नाम भी कई लोगों के साथ जुड़ता नज़र आ रहा है। इन दिनों ऐसी ख़बरें हैं कि पलक फिलहाल सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं। दरअसल, इन दोनों को कई बार मीडिया साथ में स्पॉट कर चुका है। एक बार तो जब पलक-इब्राहिम के साथ नजर आई थीं तो उन्होंने अपना चेहरा भी छिपा लिया था। जिसके बाद इनके अफेयर की खबरों को हवा मिली थी।
हालांकि, एक्ट्रेस ने बाद में अपनी सफाई देते हुए कहा था कि वो और इब्राहिम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और दोनों के बीच कुछ नहीं चल रहा। मगर लोगों को उनकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ और सबको यही लगता है कि पलक और इब्राहिम रिलेशनशिप में हैं।