बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर, जानिये पल पल दिल के पास और प्रस्थानम में किसने मारी बाजी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर, जानिये पल पल दिल के पास और प्रस्थानम में किसने मारी बाजी

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर पल पल दिल के पास, प्रस्थानम और द ज़ोया फैक्टर जैसी तीन प्रमुख

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर पल पल दिल के पास, प्रस्थानम और द ज़ोया फैक्टर जैसी तीन प्रमुख फ़िल्में रिलीज़ हुई है। अब दर्शकों के पर तीन विकल्प है कि वो इस वीकेंड किस फिल्म को तवज्जो दें। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर पिछली रिलीज़ फ़िल्में  ड्रीम गर्ल और छिछोरे भी सफल बिजनेस कर रही है। 
1569050927 02
अब एक ही दिन में तीन बड़ी फिल्मों का रिलीज़ होना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हिस्सेदारी को बांटेगा और इसका सीधा असर किस फिल्म की कमाई पर सबसे ज्यादा होगा, ये तो समय ही बताएगा ।  
1569050948 11
फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से सनी देओल के बेटे करण देओल और नवोदित एक्ट्रेस सहर बाम्बा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है। सनी देओल द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक प्रेम कहानी है, जिसमे आपको मनाली की खूबसूरत वादियां देखने को मिलेंगी। 
1569050957 03
 फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ को लेकर ये उम्मीदें जताई जा रही है कि ये फिल्म से युवा दर्शकों के साथ-साथ उन लोगों के बीच भी अच्छा प्रदर्शन करेगी, जिन्हे स्वीट लवस्टोरी पसंद है। ट्रेड विश्लेषकों के अनुसार फिल्म ने अपेनिंग डे पर करीब 4 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये के आसपास कलेक्शन किया है। आने वाले दिनों में फिल्म को प्रस्थानम और द जोया फैक्टर से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। 

फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के फर्स्ट रिव्यु में ये बात खुलकर सामने आयी है कि करण देओल को अभी काफी मेहनत करने की जरुरत और पहले वीकेंड तक ये भी पता लग जायेगा की करण  दर्शकों को कितना इम्प्रेस कर पाएंगे। 
1569050964 101
वहीं फिल्म प्रस्थानम में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, अली फज़ल, चंकी पांडे, मनीषा कोइराला, अमायरा दस्तूर और सत्यजीत दुबे जैसी बड़ी मंझी हुई स्टारकास्ट है। ये फिल्म  एक राजनीतिक ड्रामा है और जो 2010 में इसी नाम की एक तेलुगु फिल्म की रीमेक है। फिल्म में दमदार डायलॉग और एक्शन मुख्य फीचर है। रिलीज़ के पहले दिन प्रस्थानम के लगभग 3 करोड़ रुपये से 4 करोड़ रुपये के कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।