भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले पाकिस्तानी रेल मंत्री पर टिक टॉक स्टार ने लगाया अश्लील वीडियो भेजने का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले पाकिस्तानी रेल मंत्री पर टिक टॉक स्टार ने लगाया अश्लील वीडियो भेजने का आरोप

भारत को लेकर विवादित बयान देने के लिए मशहूर पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद इन दिनों काफी सुर्खियों

भारत को लेकर विवादित बयान देने के लिए मशहूर पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद इन दिनों काफी सुर्खियों में है। हाल ही में,  एक पाकिस्तानी टिक टॉक स्टार हरीम शाह के साथ उनकी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। 
1577623100 ezgif.com webp to jpg (24)
पाकिस्तानी टिक टॉक स्टार हरीम शाह ने शेख राशिद पर अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगाया है। अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाली हरीम शाह द्वारा ये आरोप लगाए जाने के बाद शेख राशिद को सोशल मीडिया पर खूब लानत मलानत झेलनी पड़ रही है। 
1577623105 ezgif.com webp to jpg (25)
हरीम शाह ने ये वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इस वीडियो में रेल  मंत्री के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत कर रही हैं। हरीम वीडियो में शेख राशिद से ये कहती नजर आ रही है ‘मेरी बात सुनें, क्या मैंने आजतक आपकी कोई भी बात बताई है? फिर आप मुझसे अब बात क्यों नहीं करते?’ 
1577623110 ezgif.com webp to jpg (26)
 इस पर रशीद शेख कहते हैं, ‘जो दिल चाहे, करो।’ इसके बाद हरीम कहती हैं, ‘क्या मतलब है आपका? उन तमाम अश्लील वीडियो का क्या जो आप मुझे भेजा करते थे? क्या आप उन्हें भूल गए हैं?’ इतनी बातचीत के बाद शेख रशीद फोन काट देते हैं।
1577623115 758
हरीम की बात सुनकर शेख रशीद तुरंत फोन काट देते हैं। हालांकि,  वीडियो के वायरल होने बाद हरीम शाह ने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से डिलीट कर दिया पर तब तक ये खबर पूरे सोशल मीडिया पर फ़ैल चुकी थी। 

बाद में हरीम ने एक और वीडियो शेयर किया और इस वीडियो में हरीम कह रही है  ‘मेरे पास इतना फिजूल वक्त नहीं है। यह सब आप लोगों का ही काम है। किसी की इज्जत उछालना।’  सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को हरीम के पहले वीडियो से जोड़कर देख रहे है।  

बता दें, बीते दिनों हरीम काफी सुर्ख़ियों में थी और उन्होंने बताया था कि दुबई में एक मॉल के अंदर उनके साथ भीड़ ने काफी बदसलूकी की थी और इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। 
1577623121 75223

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।