Pakistani Suits: हानिया आमिर से सबा कमर तक, सर्दी के लिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस से लें सूट के आइडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pakistani Suits: हानिया आमिर से सबा कमर तक, सर्दी के लिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस से लें सूट के आइडिया

469745382184793396380071859161715006534518927n

सर्दियों में अगर एथनिक वियर की बात आ जाए तो स्टाइल को लेकर लड़कियों को काफी कन्फ्यूजन होती है, ऐसे में आप पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस से सूट लुक के आइडिया ले सकती हैं

44979913913291460513750954604640477311371946n

एक्ट्रेस माहिरा खान ने चूड़ीदार स्लीव्स वाला लॉन्ग अनारकली सूट कैरी किया है, साथ में उन्होंने लेस वर्क दुपट्टे पेयर किया है

4500876083554113809139264796189649765130616n

हैवी झुमको से लुक को कंप्लीट टच दिया है, एक्ट्रेस से सूट के गले के डिजाइन का आइडिया भी लिया जा सकता है

46472431715860242686561484668778678476215362n

सर्दी के सीजन के लिए किसी खास ओकेजन पर आप आयजा खान के इस एथनिक लुक से आइडिया ले सकती हैं

4642620209436773609810735418408959539450760n

एक्ट्रेस ने लॉन्ग कुर्ती कैरी की है, जिसमें अंदर से डबल लेयर कपड़ा लगाया गया है, उन्होंने साथ में स्कर्ट कैरी किया है

47010575591002896033440954968635744302103350n

हानिया आमिर की ब्यूटी तो लाजवाब है ही, इसके अलावा उनका ड्रेसिंग सेंस भी फैंस को खूब भाता है

4700974839734068648094091833660823594499277n

एक्ट्रेस ने कश्मीरी स्टाइल सूट कैरी किया है, जिसे लेयर में स्टिच किया गया है, फैब्रिक भी काफी हैवी है, आप भी इस तरह की लॉन्ग कुर्ती बनवा सकती हैं

467647846184750673560071857245311992014404340n

वेलवेट फैब्रिक सर्दी के हिसाब से काफी अच्छा लगता है, वेडिंग सीजन है तो ऐसे में सजल अली का ये लुक कमाल लगेगा

467644748184750673770071853086199157142101414n

एक्ट्रेस ने वेलवेट की फ्रंट कट लॉन्ग कुर्ती पहनी है, जिसपर खूबसूरत एंब्रॉयडरी है. साथ में उन्होंने बनारसी फैब्रिक का स्कर्ट पेयर किया है

3427330929271853852723369025776977499780452n

अगर आप उन लोगों में से हैं जो सिंपल सोबर लुक पसंद करते हैं और लाइट कलर अच्छे लगते हैं तो सबा कमर के इस लुक से आइडिया लें

3360386842520295005997686578803258802445789n

एक्ट्रेस ने आइवरी कलर का फुल स्लीव चूड़ीदार सूट पहना है, जिसमें उनका लुक एलिगेंट है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।