पाकिस्तानी गायक Rahat Fateh Ali Khan गिरफ्तारी के कयासों पर वीडियो जारी कर बताई सच्चाई, बोले- घटिया अफवाहों पर... Pakistani Singer Rahat Fateh Ali Khan Released A Video And Told The Truth On Speculations Of His Arrest, Said- Don't Pay Heed To Cheap Rumours...
Girl in a jacket

पाकिस्तानी गायक Rahat Fateh Ali Khan गिरफ्तारी के कयासों पर वीडियो जारी कर बताई सच्चाई, बोले- घटिया अफवाहों पर…

मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को गिरफ्तार किए जाने की खबर वायरल हो रही है। इसी बीच राहत फतेह अली खान ने गिरफ्तारी की खबरों का खंडन करते हुए उन्हें ‘अफवाह’ बताया है।

  • ऐसा कहा गया कि पाकिस्तानी गायक को दुबई में गिरफ्तार किया गया
  • हालांकि राहत फतेह अली खान ने अब एक वीडियो के जरिए इसका खंडन किया है

rahatfatehalikhan 1721681697

राहत फतेह अली खान ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि मैं दुबई में अपने गाने रिकॉर्ड करने के लिए आया हुआ हूं और सब ठीक है। मैं आपसे यही गुजारिश करूंगा कि घटिया अफवाहों पर बिल्कुल भी कान ना धरें।

राहत ने वीडियो के जरिए कहीं ये बात



दरअसल, खबर आ रही थी कि दुबई एयरपोर्ट पर प्लेन में चढ़ने से राहत फतेह अली खान को रोका गया था और फिर दुबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें थाने ले गई। इस पर राहत फतेह अली खान ने वीडियो में कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, जैसा दुश्मन सोच रहे हैं। मैं जल्द ही अपने वतन, आप लोगों के पास वापस लौटूंगा और आपको नए गाने से सरप्राइज करूंगा। मैं अपने फैंस से गुजारिश करता हूं कि घटिया अफवाहों पर अपनी कान ना धरें। मेरे ऑडियंस, मेरे फैंस मेरी ताकत हैं।

HARSHIT RANA 1 1

जियो न्यूज की रिपोर्ट की मानें को राहत फतेह अली खान के पूर्व मैनेजर और मशहूर शोबिज प्रमोटर सलमान अहमद ने दुबई में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके बाद गायक के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि राहत फतेह अली खान ने अपने पूर्व मैनेजर अहमद को नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद से ही वह गायक राहत फतेह अली खान के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे थे। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।