रणवीर सिंह की तरह इस पाकिस्तानी मॉडल ने कराया न्यूड फोटोशूट, ट्रोलर्स ने लगा दी जमकर क्लास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणवीर सिंह की तरह इस पाकिस्तानी मॉडल ने कराया न्यूड फोटोशूट, ट्रोलर्स ने लगा दी जमकर क्लास

पाकिस्तान में इस वक्त एक फोटोशूट को लेकर बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तानी मॉडल ऐमल खान की न्यूड

रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट को लेकर काफी बवाल मचा था। वहीं ऐसा ही कुछ इस बार पाकिस्तान में देखने को मिल रहा है। रणवीर सिंह के बाद कई स्टार्स ने अपने न्यूड फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी। वहीं अब इस कतार में पाकिस्तानी मॉडल ऐमल खान का नाम भी जुड़ गया है। पाकिस्तान की आवाम ऐमल के इस लेटेस्ट फोटोशूट से काफी नाराज है और उन्हें इसे लेकर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
1671020663 280175750 1326961584475710 6882217198578373085 n
पाकिस्तानी मॉडल ऐमल खान ने अपने ऑफिशिलय इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने न्यूड फोटोशूट की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में ऐमल खान उसी तरह पोज़ देते नज़र आ रहे हैं, जैसे रणवीर सिंह ने दिया था। रणवीर सिंह की तस्वीर पर भी भारत में काफी बवाल हुआ था और थाने में शिकायत तक दर्ज करा दी गई थी। वहीं अब ऐमल भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।
1671020704 287682740 822053765431891 5325079966049032988 n
ऐमल को उनके न्यूड फोटोशूट को लेकर ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं इंटरनेट पर काफी मीम्स भी देखने को मिल रहे हैं। गौर करने वाली बात ये है कि ऐमन खान का ये वायरल फोटोशूट मशहूर फोटोग्राफर आशना खान ने किया है। वह इससे पहले हानिया आमिर, आयशा उमर, शहरयार मुनव्वर सिद्दीकी और माया अली जैसे कई बड़े पाकिस्तानी सितारों का फोटोशूट कर चुके हैं। हालांकि इस बार उनके इस फोटोशूट पर विवाद खड़ा हो गया है।

ऐमल खान के न्यूड फोटोशूट पर यूजर्स जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, “मैं रणवीर का दोस्त बोल रहा हूं. उसने सर्फ खा लिया है।” दूसरे यूज़र ने लिखा, “मॉडल्स को ऐसा क्यों लगता है कि ये सब कर के ये लोग कूल दिखेंगे।” रणवीर की कॉपी करने पर एक अन्य यूज़र ने ऐमल कि खिंचाई करते हुए लिखा, “अगला रणवीर सिंह, क्या बकवास है ये…? क्या हम अपने पड़ोसी को कॉपी किए बिना नहीं रह सकते?”
1671020808 screenshot 1
1671020813 screenshot 2
1671020817 screenshot 3
1671020822 screenshot 4
1671020828 screenshot 5
1671020833 screenshot 6
1671020838 screenshot 7
बता दें कि ऐमल खान पाकिस्तान के उभरते हुए मॉडल हैं। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 45 हज़ार फोलोवर्स हैं और ऐमल को साल 2018-19 और साल 2019-20 में में हम स्टाइल अवॉर्ड्स में बेस्ट मेल मॉडल का अवॉर्ड मिला था। ऐमल को इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर आजाद और आइमा बेग फॉलो करती है। इसके अलावा संडे टाइम्स ने उन्हें साल 2017-18 में बेस्ट मेल मॉडल माना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।