पाकिस्तानी एक्ट्रेस Nausheen Shah का बड़ा बयान 'मारना चाहती हैं Kangana Ranaut को थप्पड़' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Nausheen Shah का बड़ा बयान ‘मारना चाहती हैं kangana ranaut को थप्पड़’

दरअसल अभिनेत्री नौशीन शाह ने कहा कि वह कंगना रनौत को थप्पड़ मारना चाहेंगी क्योंकि कंगना के पास

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज़ के लिए आये दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं,जिससे आते जाते कोई भी उनको कुछ भी सुना जाता है। अब ऐसे में पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन शाह ने कंगना पर एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे अब बॉलीवुड के ख़बरों का बाजार फिर से गरम हो गया है। बता दें की नौशीन शाह एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं जो कि हाल ही में बहुत ही फेमस सोशल मीडिया पर्सनालिटी ‘साकिब मोमिन’ के टॉक शो ‘हद कर दी’ पर नज़र आई थीं ,जहां उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसको शो के होस्ट को करना पड़ा म्यूट1694174976 [image] 9792329। 


दरअसल अभिनेत्री नौशीन शाह ने कहा कि वह कंगना रनौत को थप्पड़ मारना चाहेंगी क्योंकि कंगना के पास बिना किसी जानकारी के भी उनके मुल्क पाकिस्तान के बारे में बोलने के लिए बहुत कुछ होता है। 1694175308 [image] 2582508


पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन शाह ने हाल ही में बयान दिया था कि वह कंगना रनौत को थप्पड़ मारना चाहेंगी, एक्ट्रेस की वायरल वीडियो में उनकी आवाज़ को म्यूट कर दिया गया है , लेकिन उनके Hand Gestures से ये साफ़ बताया जा सकता है कि वो वीडियो में कंगना को थप्पड़ मारने की बात कर रही हैं।  साथ ही नौशीन ने उन्हें ‘extremist’ करार दिया और कहा कि कंगना उन चीजों के बारे में बोलती हैं जिनके बारे में उनको zero knowledge होती है।  ‘हद कर दी विद मोमिन साकिब’ शो के अपलोड किए गए एक  यूट्यूब वीडियो में ‘थप्पड़’ शब्द म्यूट है, लेकिन नौशीन का इशारा ये साफ़ बताता है की वह क्या कहना चाह रहीं हैं  1694175330 [image] 3689612


बता दें की इस बात पर हमारी क़्वीन कंगना का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है। अब देखना होगा की इस वीडियो पर हमारी कंगना क्या बयान देती हैं। कंगना आख़िरी बार फिल्म ‘Thalaivi’ में दिखी थीं और जल्दी ही ‘चंद्रमुखी 2 ‘ से सिनेमारघरों में एंट्री मारने की तैयारी में हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।