जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तानी सियासतदानों के साथ साथ, वहां की सेलिब्रिटीज भी भारत को कोसने में लगी हुई है। अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात ने भारत और बॉलीवुड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ा आरोप लगाया है।
मेहविश हयात ओसलो में एक कार्यक्रम में भारत पर कड़ा निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि बॉलीवुड पाकिस्तान की छवि ख़राब कर रहा है और अपनी फिल्मों के माध्यम से वो इस्लाम और पाकिस्तान को दुनियाभर में बदनाम करना चाहते है।
मेहविश हयात का कहना है कि इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी चल रही है और भारत के पास दुनिया की सबसे बड़ी फ़िल्म इंडस्ट्री में से एक बॉलीवुड है। बॉलीवुड का इस्तेमाल पाकिस्तान को नीचा दिखाने और एक विलेन देश की तरह दिखाया जा रहा है।
मेहविश के अनुसार बॉलीवुड पूरे भारत पर प्रभाव रखता है और लोगों को एकजुट करने की ताक़त भी इस फिल्म इंडस्ट्री में है। यहाँ हर साल बहुत फ़िल्में बनती है जिनमे सिर्फ पाकिस्तान को टारगेट किया जाता है। बीते साल भी कई ऐसी फ़िल्में आयी जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की छवि को बिगाड़ा।
मेहविश ने अपने स्पीच में भारतीय कलाकारों को निशाने पर लेते हुए कहा , हमारे इतिहास और अतीत को देखते हुए इस मामले में चुप रहना बेहद मुश्किल है और हम अगर अपनी आने वाली नस्लों का भविष्य सुरक्षित चाहते है तो हमे अभी स्टैंड लेना होगा। हमारे पड़ोसियों को राष्ट्रवाद का उन्माद छोड़कर शांतिमय भविष्य के बारे में विचार करना चाहिए।
I was honoured to address distinguished guests in Oslo & talk abt film & peace.Also spoke abt how films frm Hollywood & our neighbours hv vilified Pakistan to a point that even I don’t recognise the country that they show.Y is nobdy showing the sacrifices we hv made war on terror pic.twitter.com/hA6V1Q5m0q
— Mehwish Hayat TI (@MehwishHayat) August 11, 2019
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के कोट के साथ मेहविश ने कहा अगर हमारे पडोसी एक कदम बढ़ाएंगे तो हम 10 कदम बढ़ाने को तैयार है। बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड परे भी निशाना साधते हुए मेहवीज ने कहा , ‘होमलैंड’ और ‘ज़ीरो डार्क थर्टी’ जैसी फिल्मों ने पाकिस्तान की वो छवि बनाई है, जिसको मैं भी नहीं जानती।
Bollywood could have used cinema to promote mutual understanding instead of vilifying us as they do. They need to decide which is more important – nationalistic fervour or a peaceful future . pic.twitter.com/EzcK4L0zWD
— Mehwish Hayat TI (@MehwishHayat) August 11, 2019
आपको बता दें जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के ख़ात्मे के बाद पाकिस्तान ने कई उटपटांग फैसले लिए है जिनमे से एक बॉलीवुड फ़िल्मों पर बैन भी है। मेहविश से पहले कई अन्य पाकिस्तानी कलाकार जैसे माहिरा ख़ान, मावरा होकेन और आतिफ़ असलम कश्मीर को लेकर अपना राग अलाप चुके हैं।