शाहरुख़ खान को ट्रोल करने चले थे ये पाकिस्तानी अभिनेता, फैंस ने लगा दी क्लास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख़ खान को ट्रोल करने चले थे ये पाकिस्तानी अभिनेता, फैंस ने लगा दी क्लास

ऐसा ही कुछ हुआ है पाकिस्तान के जाने माने अभिनेता शान शाहिद के साथ, जो चले तो थे

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने के बाद से ही पाकिस्तानी अभिनेता अभिनेत्री बॉलीवुड को निशाना बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। लेकिन कई बार बॉलीवुड या भारतीय अभिनेता – अभिनेत्री को ट्रोल करने के चक्कर में खुद की क्लास भी लगवा लेते है। 
1563092859 3
ऐसा ही कुछ हुआ है पाकिस्तान के जाने माने अभिनेता शान शाहिद के साथ, जो चले तो थे बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ को ट्रोल करने पर उलटे फैंस ने उनकी ही क्लास लगा दी। 
1563092866 7
ऐतिहासिक फिल्म ‘द लायन किंग’ के हिंदी संस्करण में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आवाज पर पाकिस्तानी अभिनेता शान शाहिद के टिप्पणी करने पर शाहरुख के प्रशंसकों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। 

इस महीने की शुरुआत में फिल्म के प्रचार वाले वीडियो पर टिप्पणी करते हुए शान ने ट्वीट किया था : “प्लीज, हिंदी डबिंग के साथ इस तरह की एक खूबसूरत फिल्म को बर्बाद न करें।” 
1563092725 1
शान ने आगे लिखा , “इस प्रोमो में शाहरुख खान की आवाज बिल्कुल वैसी ही है जैसी किसी दूसरी फिल्म में रहती है। ‘द लायन किंग’ के लिए कम से कम उन्हें अपने भाव और अपनी आवाज बदलनी चाहिए थी।” 
1563092875 4
हालांकि प्रोमो में शाहरुख की आवाज है ही नहीं, बल्कि उनके बेटे आर्यन खान की आवाज है जिन्होंने सिम्बा के किरदार को अपनी आवाज दी है, जबकि शाहरुख ने मुफासा के किरदार को अपनी आवाज दी है। 
1563092880 2
शान के ट्वीट पर शाहरुख के प्रशंसक भड़क गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर शान की कड़ी आलोचना की। एक यूजर ने ट्वीट किया : “शान, तुम ओवरस्मार्ट बनने की कोशिश कर रहे हो। फिल्म के हिंदी संस्करण को देखने के लिए तुम पर कोई दबाव नहीं डाल रहा है। तुम इसे अंग्रेजी में देख सकते हो।”
1.

1563092908 10

2.

1563092916 11

3.

1563092923 12

4.

1563092930 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।